सिक्योरिटी गार्ड को Kajol ने दिया धक्का, हुईं ट्रोलिंग की शिकार !

Must Read
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस समय सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. कुछ समय पहले ही काजोल का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में काजोल एक सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल अपने बेटे युग को लेकर क्लीनिग गई थीं। काजोल ने यहां पर बाहर जाते समय सिक्योरिटी गार्ड को धक्का दे दिया.

काजोल ने बेटे की वजह से दिया गार्ड को धक्का

बता दें कि काजोल का ये वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है. काजोल का ये वीडियो पुराना होने के बाद भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि काजोल किसी को धक्का दे सकती हैं. सिर्फ यही वजह है जो काजोल लोगों के निशाने पर आ गईं.

फैंस काजोल को जमकर सुना रहे हैं खरीखोटी

सोशल मीडिया पर फैंस जया बच्चन से काजोल की तुलना कर रहे हैं. लोग काजोल को सलाह दे रहे हैं कि उनको अपना व्यवहार थोड़ा बदलना चाहिए.एक दूसरे यूजर ने लिखा, काजोल ने क्या सोचकर अपने बॉडीगार्ड को धक्का दिया है. इस औरत को जरा भी तमीज नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इतना घमंड किस बात का है. मतलब हम जैसे लोगों की वजह से काजोल स्टार बनी है. इन जैसे लोगों को इज्जत रास नहीं आती है. काजोल का भी यही हाल है.
Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This