पान मसाला का एड करने वाले एक्टर्स पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं- ‘ऐसी क्या मजबूरी है…’

Must Read
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 6 सितंबर को उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी, जिसके चलते इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। कंगना रनौत इमरजेंसी के रिलीज न होने की वजह से गुस्से में हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने तंबाकू का एड करने वाले एक्टर्स पर भड़ास निकाली है।

Kangana Ranaut Photos

बॉलीवुड एक्टर्स पर भड़कीं कंगना

कंगना ने बॉलीवुड पर पलटवार किया और उन पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। बॉलीवुड एक्टर्स के काम पर कंगना ने सवाल उठाए और आरोप लगाया कि जब भी अपने देश की पीठ में छुरा घोंपने की बात आती है तो वे हमेशा सबसे आगे रहते हैं। एक्ट्रेस ने कहा- ”बॉलीवुड ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है. उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये अभिनेता अपनी नेटवर्थ दिखाते हैं और फिर तंबाकू का प्रचार करते हैं। उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने स्क्रीन पर तंबाकू चबाना शुरू कर दिया? जब राष्ट्र-विरोधी राष्ट्रीय प्रमुखता आती है, तो इन्हें सभी के साथ साझा किया जाता है। वे पैसे के बदले हमारे देश से गद्दारी करते हैं। वे विशेषज्ञ या ट्विटर पर एक कहानी पोस्ट करने के लिए 10 लाख रुपये, 5 लाख रुपये या इससे भी अधिक शुल्क लेते हैं।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ने फिल्म की कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत ने कहा ” ये हमारा इतिहास है जिसे जानबूझकर हमसे छुपाया गया था और हमे इसके बारे में नहीं बताया गया था। लोगों का भले जमाना नहीं है। मेरी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिल गया है। 4 इतिहासकारों ने हमारी फिल्म की निगरानी की है. हमारे पास उचित दस्तावेज हैं. मेरी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन कुछ लोग भिंडरावाले को संत, क्रांतिकारी या नेता कहते हैं। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिकाओं के माध्यम से धमकी दी. मुझे भी धमकियां मिली हैं। पिछली सरकारों ने खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया है। वह कोई संत नहीं था जो AK47 लेकर मंदिर में बैठा था।
Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This