रैंप पर कंगना रनौत ने बिखेरा जलवा, अप्सरा बन उतरीं ‘ओजी क्वीन’, ज्वैलरी ने रॉयल लुक में लगाए चार चांद

Must Read

Kangana Ranaut : 3 अक्टूबर को डिजाइनर राब्ता बाय राहुल के नए ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन सल्तनत के लिए कंगना रनौत शोस्टॉपर बनी थीं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राब्ता बाय राहुल ने एक्ट्रेस कंगना का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. बता दें कि काफी लंबे समय बाद कंगना रैंप पर लौटी हैं और आते ही ‘ओजी रैंप क्वीन’ ने कमाल कर दिया.

एक बार फिर रैंप पर कंगना रनौत की वापसी

जानकारी देते हुए बता दें कि कंगना रनौत ने इस इवेंट में गोल्डन कढ़ाई वाली आइवरी साड़ी और ब्लाउज पहना था. इसके साथ ही उन्होंने अपने आउटफिट को पन्ना और सोने के गहनों के साथ पेयर किया. इतना ही नही बल्कि उन्होंने फूलों से सजे बन और ट्रेडिशनल एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा किया. इसके साथ ही कंगना को राब्ता बाय राहुल की पोस्ट में उनकी ‘म्यूज’ बताया गया.

कंगना को प्रशंसकों ने बताया ‘ओजी रैंप क्वीन’

इस दौरान उनके पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने कहा कि ‘ओजी रैंप क्वीन!’ दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘वह ही शनादार हैं.’ इतना ही नही बल्कि एक ने कमेंट करते हुए इतना तक लिखा कि ‘रैंप वॉक में उन्हें कोई नहीं हरा सकता… आप क्वीन हैं.’ इसके साथ ही और कई यूजर ने उनकी तारीफ की.

इस रैंप पर आखिरी बार नजर आई कंगना

बता दें कि पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस-राजनेता कंगना रनौत ने कई फेमस डिजाइनरों और कार्यक्रमों के लिए रैंप वॉक किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में वह खादी इंडिया के लिए लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर थीं. जिसमें उन्‍होंने व्हाइट खादी जामदानी साड़ी और मैचिंग ओवरकोट पहना था. इसके साथ ही उसी साल उन्होंने डिजाइनर वरुण चक्किलम के लिए कढ़ाईदार लहंगा पहनकर शोस्टॉपर बनीं.

कंगना का करियर

ऐसे में उस रैंप के बाद कंगना को प्रशंसकों ने आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में देखा था, जो इसी साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें कि इस फिल्‍म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी थे. लेकिन अब कंगना हॉरर ड्रामा ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंगना इस फिल्म में टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन के साथ नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप के गाजा प्रस्ताव की पीएम मोदी ने की तारीफ, फ्रांस के साथ इन देशों का भी आया रिएक्शन

Latest News

रोहतक में साबर डेयरी प्लांट के उद्घाटन में बोले अम‍ित शाह- ‘डेयरी संयंत्रों के निर्माण में भी आत्मनिर्भर बनेगा भारत’

भारत आज विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन चुका है. श्वेत क्रांति-2 के अंतर्गत देशभर में 75...

More Articles Like This