कार्ली तीसरी बार बनी मां, पति संग शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, फैन्स ने कुछ इस तरह से दिया रिएक्शन!

Must Read

United States: हॉलीवुड सुपरमॉडल कार्ली क्लॉस तीसरी बार मां बनी हैं. कार्ली ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने पति जोशुआ कुश्नर संग नन्ही का स्वागत किया. इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है. कार्ली ने मार्च 2025 में अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और अब गुरुवार को उन्होंने अपनी नन्हीं बेटी का दुनिया में स्वागत किया.

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-“Rae Florence 9.18.2025 🤍”

जोशुआ कुश्नर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की. फोटो में नन्हीं बच्ची गुलाबी रंग की टोपी और नरम कंबल में लिपटी दिखाई दे रही है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-“Rae Florence 9.18.2025 🤍”…इस खूबसूरत पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी बेटी का नाम और जन्मतिथि दोनों का खुलासा कर दिया.

हर कोई जाहिर कर रहा है इस कपल के लिए अपनी खुशी

जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया गया, फैन्स और हॉलीवुड सितारे बधाइयां देने लगे. हर कोई इस कपल के लिए अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. कार्ली और जोशुआ पहले से ही दो बच्चों के माता-पिता हैं. लीवी 4 साल और इलायजा 2 साल..दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी और अब तीसरे बच्चे के आने से उनका परिवार और भी पूरा हो गया है.

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए दे दिया इस्तीफा

कार्ली एक अमेरिकी मॉडल हैं. वह 2013 से 2015 तक विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल थीं, जब उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए इस्तीफा दे दिया. 2019 तक क्लॉस 40 अंतरराष्ट्रीय वोग कवर पर दिखाई दे चुकी थीं. मॉडलिंग के अलावा क्लॉस की रुचि तकनीक में भी है.

इसे भी पढ़ें. Asia Cup : मैच में हार के बाद शोएब अख्त‍र का फूटा गुस्सा, टीम इंडिया की तारीफ…, पाकिस्तान को किया बेइज्जत

Latest News

Rabi Crops Sowing: रबी फसलों की बुआई 91% पूरी, पिछले वर्ष से ज्यादा रकबा

देश में रबी फसलों की बुआई तेजी से बढ़ रही है. 19 दिसंबर तक कुल 58.07 मिलियन हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जिसमें गेहूं, सरसों और दालों में खास बढ़त दिख रही है. विशेषज्ञों के अनुसार मौसम अनुकूल रहने पर इस बार रबी सीजन का उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है.

More Articles Like This