Jamtara 2 के एक्टर सचिन चांदवडे ने फांसी लगाकर दी जान, सिर्फ 25 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा!

Sachin Chandwade Death News: मराठी एक्टर सचिन चांदवडे ने फांसी लगाकर जान दे दी. सिर्फ 25 साल की उम्र में उनकी मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में पुणे निवासी सचिन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह घटना 23 अक्टूबर को हुई, जिसके बाद सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

जल्द ही फिल्म असुरवन में भी दिखाई देने वाले थे सचिन

परिवारवालों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी. बाद में उन्हें धुले के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां 24 अक्टूबर की रात करीब साढ़े बारह बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया. सचिन जामतारा 2 में नजर आए थे और वो जल्द ही फिल्म असुरवन में भी दिखाई देने वाले थे. सचिन सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक इंजीनियर भी थे. पुणे के IT पार्क में वे नौकरी करते थे लेकिन अभिनय उनका असली जुनून था.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, दोस्तों और फैन्स में भी गम का माहौल

सचिन चांदवडे महाराष्ट्र के जलगांव जिला स्थित उंदिरखेडे गांव के रहने वाले थे. उनकी मौत से ना सिर्फ उनके गांव बल्कि पूरे तालुका में शोक की लहर है. उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और सचिन के दोस्तों और फैन्स में भी गम का माहौल है. उनका करियर अभी शुरू ही हुआ था. कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली फिल्म असुरवन का पोस्टर साझा किया था, जिसमें वो अहम भूमिका निभा रहे थे.

लोकप्रिय सीरीज जामतारा में भी नजर आए थे सचिन

फिल्म जल्द रिलीज होने वाली थी और उनके चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित थे. इसके अलावा सचिन नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज जामतारा में भी नजर आए थे. सचिन का इंस्टाग्राम उनके काम और जीवन के प्रति जुनून की झलक देता है. गणेशोत्सव और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों पर उन्होंने ढोल ताशा बजाते हुए मराठी कलाकारों के साथ कई वीडियो शेयर किए थे. उनके पोस्ट से साफ झलकता है कि वो अपने सपनों को एक-एक कर पूरा कर रहे थे. उनकी अचानक हुई मौत ने मराठी सिनेमा जगत को झकझोर कर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें. छठ महापर्व 2025: गोमती तट पर पहुंचे CM योगी, भगवान सूर्य को दिए अर्घ्य, की प्रार्थना

 

More Articles Like This

Exit mobile version