Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
MISAFF 2025: निर्देशक विनोद कापड़ी की चर्चित फ़िल्म ‘पायर’ ने 2025 के मोज़ेक इंटरनेशनल साउथ एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल (MISAFF) में एक बार फिर शानदार सफलता दर्ज की। फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ संगीत का सम्मान मिला, जिसमें संगीत का पुरस्कार ऑस्कर विजेता संगीतकार माइकल डैना को प्रदान किया गया।
इन पुरस्कारों ने पायर की वैश्विक उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। फ़िल्म अब तक विश्वभर के 16 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीत चुकी है, जिनमें दो सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार भी शामिल हैं—जिससे यह वर्ष की सबसे अधिक सराही गई स्वतंत्र फ़िल्मों में शुमार हो गई है।
शाम का सबसे अनमोल क्षण तब बना जब ये पुरस्कार विश्व प्रसिद्ध फ़िल्ममेकर दीपा मेहता जी ने स्वयं प्रदान किए। विनोद कापड़ी ने कहा, “दीपा मेहता जी के हाथों यह सम्मान पाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय आशीर्वाद जैसा है। उनके काम ने विश्व सिनेमा को नई दिशा दी है—उनकी उपस्थिति ने इस उपलब्धि को और भी खास बना दिया।”
फ़िल्म की गूंजती कहानी, दमदार अभिनय और दिल को छू लेने वाले संगीत के लिए व्यापक प्रशंसा मिल रही है। कापड़ी ने मिसैफ़ की जूरी, पूरे फ़ेस्टिवल टीम और कनाडा के दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने फ़िल्म को अपार स्नेह दिया। संगीतकार माइकल डैना को फ़िल्म के भावनात्मक ताने-बाने को संगीत के माध्यम से नए आयाम देने के लिए सराहा गया। उनका संगीत पायर की आत्मा माना जा रहा है।
MISAFF दक्षिण एशियाई सिनेमा की विविधता और नवीनता का जश्न मनाने वाला एक प्रमुख वैश्विक मंच है और पायर की यह दोहरी जीत इसे वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण फ़िल्मों में मजबूती से स्थापित करती है।