नागपुर की रूश सिंधु ने जीता ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025’ का खिताब, टोक्यो में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Miss International India 2025: नागपुर शहर की होनहार मॉडल रूश सिंधु ने ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐसे में अब वो 27 नवंबर को जापान की राजधानी टोक्‍यों में आयोजित होने  वाले ‘मिस इंटरनेशनल 2025’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. रूश की यह जीत न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे नागपुर और देश के लिए गर्व का पल है.

रूश सिंधु ने इससे पहले ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2025’ में टॉप-6 फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी. उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया. वहीं, इस शानदार जीत के बाद अपने शहर लौटने पर नागपुर में उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान रूश ने भी अपनी खुशी और भावनाएं व्यक्त कीं.

भारत का प्रतिनिधित्व करना था सपना: सिंधू  

उन्होंने कहा कि “मैं बहुत खुश और आभारी हूं. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मुझे देश और दुनिया भर से मिल रहे प्यार और समर्थन ने भावुक कर दिया. आप सभी का साथ मेरे लिए अनमोल है. यह पहली बार है, जब मैं ताज जीतने के बाद अपने परिवार से मिल रही हूं. अपने माता-पिता और अपनों के बीच होना बहुत खास है. भारत का प्रतिनिधित्व करना सपना था. अब मैं इसे जी रही हूं.”

सही तैयारी सफलता की कुंजी

रूश ने कहा कि “हर प्रतियोगिता में चुनौतियां होती हैं, लेकिन सही तैयारी ही सफलता की कुंजी है. उन्‍होंने कहा कि हमें हर पहलू पर ध्यान देना होता है, जिससे हम एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में उभर सकें. मेरी कोशिश यही है कि मैं हर चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार रहूं.” उन्‍होंने आगे कहा कि  “मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना बेहद जरूरी है. कोविड-19 महामारी ने हमें यह सिखाया कि अपनी भावनाओं को समझना और व्यक्त करना कितना महत्वपूर्ण है. मैंने मनोविज्ञान में पांच साल तक अध्ययन किया है, जिससे मुझे भावनात्मक बुद्धिमत्ता की गहराई समझ में आई. यदि हम अपने मन को समझें, तो हम उसका सही उपयोग कर सकते हैं.”

रूश ने अन्‍य लड़कियों को दी सलाह  

उन्होंने कहा कि “हर उस लड़की को, जो मॉडलिंग या ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना चाहती है, मैं यही कहूंगी कि अपने माता-पिता का समर्थन जरूर लें. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अनमोल अनुभव है. खुद पर भरोसा करना सबसे जरूरी है. अगर आप खुद पर यकीन करेंगी, तो आपका परिवार और पूरी दुनिया आपका साथ देगी.”

आपको बता दें कि रूश केवल ब्यूटी पेजेंट तक सीमित नहीं हैं. वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और खासकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं.

इसे भी पढें:-साउथ एक्टर Raghava Lawrence ने अपने घर को बनाया स्कूल, बच्चों को देंगे निशुल्क शिक्षा

Latest News

भारत का जीवन बीमा क्षेत्र FY23-35 के दौरान 14.5% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद: Report

भारत का जीवन बीमा उद्योग FY23-2035 के दौरान 14.5% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से आगे बढ़ने की...

More Articles Like This