Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के गंगालूर इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों मार गिराया है. यह मुठभेड़ सुबह से ही चल रही है जो अभी तक जारी है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. ड्रैग फोर्स (DRG) के जवानों ने इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी है ताकि नक्सली किसी भी तरह भाग न सकें.
इलाके में आम जनता से सावधानी बरतने की अपील
सुरक्षा बलों ने इलाके में आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही मौके से .303 राइफल समेत अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं.
फिलहाल साझा नहीं की जा सकती संवेदनशील जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती. अभियान पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल है, जिन पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी हैं. इससे पहले गुरुवार को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था.
इसे भी पढ़ें. सिक्किम में लैंडस्लाइड का कहर, 4 लोगों की मौत व 3 लापता, तलाश के लिए चल रहा अभियान