मेरी छोटी सी बात को ‘राई का पहाड़’ बना दिया गया!, तलाक की अफवाहों पर नेहा कक्कड़ का फूटा गुस्सा

Must Read

Mumbai: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पति रोहनप्रीत सिंह से तलाक की खबरों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेहा ने साफ शब्दों में कहा कि लोग बिना वजह छोटी सी बात को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने अपील की कि उनके पति रोहनप्रीत सिंह और उनके परिवार को इन बातों में न घसीटा जाए. नेहा ने लिखा कि आज वह जो कुछ भी हैं, उसमें उनके पति और परिवार का बहुत बड़ा योगदान है.

कुछ लोगों और सिस्टम से है नाराजगी

उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी नाराजगी किसी रिश्ते से नहीं बल्कि कुछ लोगों और सिस्टम से है. नेहा कक्कड़ ने माना कि भावनाओं में बहकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट कई बार गलतफहमियों को जन्म दे देती हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर छोटी सी बात को राई का पहाड़ बना देते हैं और अब उन्होंने इससे सीख ली है.

सार्वजनिक मंच पर कम ही बात करेंगी सिंगर

सिंगर ने यह भी ऐलान किया कि आगे से वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सार्वजनिक मंच पर कम ही बात करेंगी. साथ ही उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही नए जोश और ऊर्जा के साथ अपने काम में वापसी करेंगी. दरअसल, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए कामए जिम्मेदारियों और रिश्तों से दूरी बना रही हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू

उन्होंने पैपराजी और फैंस से यह भी अपील की थी कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए और उन्हें कैमरे में कैद न किया जाए. हालांकि ये पोस्ट कुछ समय बाद हटा लिए गए लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका था. इन पोस्ट्स के बाद कई यूजर्स ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि नेहा और रोहनप्रीत के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं है. देखते ही देखते ये अटकलें तलाक की अफवाहों तक पहुंच गईं.

अफवाहों पर लगेगा अब विराम

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी साल 2020 में हुई थी. यह जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री और प्यार भरे पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती है. नेहा कक्कड़ ने दिलबर, आंख मारे, हौली हौली और मोरनी बनके जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं और वह म्यूजिक रियलिटी शोज में जज के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. नेहा की इस सफाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि तलाक की अफवाहों पर अब विराम लगेगा और फैंस उन्हें एक बार फिर सिर्फ उनकी आवाज और संगीत के लिए याद रखेंगे.

इसे भी पढ़ें. Nitin Nabin चुने गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, PM Modi ने दी बधाई

Latest News

वायु प्रदूषण से बचने में सिर्फ मास्क काफी नहीं…, आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें

Air Pollution Health Protection Tips: देश के कई शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों की सेहत के लिए गंभीर...

More Articles Like This