Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ निर्माताओं से अनबन पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hera Pheri 3: परेश रावल सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग का हिस्सा नहीं बनेंगे. फिल्म में ‘बाबू भैया’ के किरदार से दर्शकों के बीच खास छाप छोड़ने वाले अभिनेता ने निर्माताओं संग अनबन को लेकर चुप्पी तोड़ी और इसके पीछे क्या वजह है, यह बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

परेश रावल ने किया खुलासा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए परेश रावल ने लिखा, “मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपने मन में कोई मतभेद नहीं रखता. मैं उनसे प्रेम करता हूं और उनका बहुत सम्मान भी करता हूं.”

‘बाबू भैया’ का किरदार नहीं आएगा नजर

बता दें, 30 जनवरी को अपने जन्मदिन के अवसर (Hera Pheri 3) पर निर्माता-निर्देशक-निर्देशक प्रियदर्शन ने पोस्ट शेयर कर फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने परेश रावल के साथ ही सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को भी टैग किया था. ‘हेरा फेरी’ सीरीज की एक और फिल्म की घोषणा के बाद से दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा था. हालांकि, फिल्म में ‘बाबू भैया’ के किरदार में नजर आए परेश रावल ने हाल ही में बताया कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

परेश रावल वर्कफ्रंट

बता दें, कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में आई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण एजी नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ तब्बू, गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे थे. वहीं, ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में आई थी. दूसरी फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था. निर्माण फिरोज नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म में ‘तिकड़ी’ के साथ बिपाशा बसु, रिमी सेन, राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 78th Cannes Film Festival: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

Latest News

परिवहन मंत्री की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में शिवरामपुर घाट पर चला स्वच्छता अभियान

Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में रविवार को दर्जनों स्वयंसेवकों ने गंगा...

More Articles Like This

Exit mobile version