OG और Jolly LLB 3 ने उड़ाया गर्दा, कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tuesday Box Office Collection: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ और बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चर्चा में हैं. दोनों फिल्मों ने रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ कमाई के मामले में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन दोनों फिल्मों ने अपने-अपने तरीके से दर्शकों को बांधे रखा और एक्शन, ड्रामा, और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण पेश किया. चाहे वह पवन कल्याण का दमदार एक्शन हो या अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग के साथ मजेदार कॉमेडी, दोनों फिल्मों ने अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग मजबूत की है.

OG का Tuesday Box Office Collection

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई की शुरुआत की थी. फिल्म ने सिर्फ पहले दिन 63.75 करोड़ रुपए की कमाई कर धमाकेदार ओपनिंग की. इसके बाद दूसरे दिन की कमाई 18.45 करोड़ रुपए रही, जबकि तीसरे और चौथे दिन भी लगभग 18.5 करोड़ रुपए की बराबर कमाई दर्ज की गई. हालांकि पांचवें और छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली.

जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ने पांचवें दिन 7.4 करोड़ रुपए और छठे दिन 7.25 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने कुल मिलाकर 6 दिनों में 154.85 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. इस फिल्म की खास बात यह है कि यह केवल घरेलू बाजार तक सीमित नहीं रही, बल्कि विश्वभर में इसने अपनी पकड़ बनाई और कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 237.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.

जॉली एलएलबी 3 की कुल कमाई

वहीं दूसरी तरफ, अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूती कायम रखी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि, दूसरे सप्ताह की शुरुआत में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिली, खासकर दूसरे सोमवार को कलेक्शन में कमी आई. सोमवार यानी 11वें दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही, और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. 12 दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ की कुल कमाई 97 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- ED ऑफिस पहुंची Urvashi Rautela, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ

Latest News

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ऑलराउंडर रचिन रवींद्र चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी बाहर

New Zealand: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैपल-हैडली ट्रॉफी टी20 सीरीज से पहले ऑलराउंडर रचिन...

More Articles Like This

Exit mobile version