Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. हास्य के बादशाह जसविंदर भल्ला का आज मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में निधन हो गया. दुनिया को हंसाने वाले भल्ला ने 65 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शनिवार को दोपहर 12 बजे उनका मोहाली के नजदीक शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Jaswinder Bhalla ने लाखों दिलों में बनाई जगह
जसविंदर भल्ला ने अपने अनोखे अंदाज और बेहतरीन किरदार से लाखों दिलों पर राज किया. लंबी बिमारी के बाद उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. उनके जाने से देशभर में उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
पंजाबी कॉमेडी को एक अलग स्तर पर ले गए
भल्ला पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार थे, जिन्होंने पंजाबी कॉमेडी को एक अलग स्तर पर पहचान दिलाई. उनकी सादगी, कॉमिक टाइमिंग और व्यंग्य से भरे संवाद सभी को हंसने पर मजबूर कर देते थे. ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के,’ ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जिंद जान’, ‘नौकर वोहटी दा’, और ‘बैंड बाजे’ जैसी फिल्मों में जसविंदर भल्ला के शानदार अभिनय ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी.
प्रोफेसर के रूप में की अपने करियर की शुरुआत
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ. उन्होंने प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी बेजोड़ कॉमेडी ने उन्हें मनोरंजन जगत का सितारा बना दिया. भल्ला ने कभी ये कल्पना नहीं की थी कि वो फिल्मों में आएंगे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. जब 1988 में वो कॉमेडियन के तौर पर फिल्मों में आए तो दर्शकों के दिलों में इस कदर छाए कि उन्होंने भूलना मुश्किल हो गया.
सोशल मीडिया पर सामने आई प्रतिक्रिया
कॉमेडियन के निधन पर सोशल मीडिया पर (Jaswinder Bhalla Death) रिएक्शन सामने आ रहे हैं. अमित बावा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुनियां को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया. जसविंदर भल्ला भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दुनियां में पहचान दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. वाहे गुरु परिवार को इस दुःख की घड़ी में साहस प्रदान करें.”
ये भी पढ़ें- CM Yogi पर बनी फिल्म पहले देखेगा बॉम्बे हाईकोर्ट, फिर होगा फैसला