Mumbai: पंजाबी संगीत के ‘सम्राट’ कहे जाने वाले म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन हो गया है. म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि इसी बीच यह दुखद खबर आ गई. चरणजीत ने 21 सितंबर को 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. पंजाब के CM भगवंत मान ने चरणजीत के निधन पर शोक जताया है.
कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे चरणजीत
संगीत ‘सम्राट’ चरणजीत आहूजा लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. चंडीगढ़ के PGI में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरी में वह जिंदगी की जंग हार गए. चरणजीत आहूजा ने अपने शानदार करियर में कई प्रमुख कलाकारों के साथ काम किया है और कई रीजनल और बॉलीवुड मूवीज के साउंडट्रैक में योगदान दिया है.
CM ने चरणजीत के निधन पर जताया शोक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि ‘संगीत सम्राट उस्ताद चरणजीत आहूजा का चले जाना म्यूजिक इंडस्ट्री की क्षति है. उनकी धुनें पंजाबियों के दिलों में हमेशा रहेंगी. उनके परिवार और चाहने वालों के लिए पूरी संवेदना है. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दें.’
पंजाबी म्यूजिक के बादशाह ने आज फानी दुनिया को अलविदा कह दिया…
सिंगर जसबीर जस्सी ने चरणजीत के साथ पुराना वीडियो पोस्ट किया और उन्हें याद करते हुए लिखा कि ‘पंजाबी म्यूजिक के बादशाह, संगीत में माहिर, जिंदगी में माहिर, सारी दुनिया के गुरु, उस्ताद चरणजीत ने आज फानी दुनिया को अलविदा कह दिया.’ सलीम शहजादा ने लिखा कि ‘आज संगीत जगत ने एक महान नाम खो दिया. महाराज चरणजीत आहूजा जो दिव्य लोक को चले गए. उन्होंने पंजाबी संगीत के लिए जो किया, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने भी किया होगा.’
निर्मल ऋषि ने भी भावुक पोस्ट शेयर कर जताया शोक
निर्मल ऋषि ने भी भावुक पोस्ट शेयर किया है. असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में तैराकी के दौरान डूबने से मौत हो गई. उनके निधन से फैंस सदमे में हैं. 23 सितंबर को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें. कार्ली तीसरी बार बनी मां, पति संग शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, फैन्स ने कुछ इस तरह से दिया रिएक्शन!