पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए आर माधवन, कहा- लोगों का समर्थन और विश्‍वास सबसे बड़ी ताकत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

R Madhavan On Padma Shri Award: गृह मंत्रालय की ओर से इस साल के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं के नाम का ऐलान किया. इस साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में 75 नाम शामिल है, जिसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र से लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन तक का नाम शामिल है.

25 जनवरी को देश के इस प्रतिष्ठित और चौथे सबसे ऊंचे नागरिक सम्मान के लिए नामों का ऐलान किया गया. ऐसे में आर माधवन ने इस सम्‍मान के मिलने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस, गुरु और भगवान का धन्यवाद किया है.

पद्मश्री अवॉर्ड के लिए अपने नाम का ऐलान होने के बाद आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ”आप सभी का बहुत-बहुत धन्यावाद. मैं गहरे आभार और विनम्रता के साथ पद्मश्री सम्मान स्वीकार करता हूं. ये सम्मान मेरे सबसे बड़े सपनों से भी परे है और मैं इसे अपने पूरे परिवार की ओर से स्वीकार करता हूं, जिनका लगातार समर्थन और विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है.”

गुरु का आशीर्वाद और भगवान की कृपा

पद्म पुरस्‍कार को गुरु का आशीर्वाद और भगवान की कृपा बताते हुए माधवन ने आगे लिखा कि ”ये पहचान मेरे गुरु के आशीर्वाद, शुभचिंतकों की शुभकामनाओं, जनता के प्यार और प्रोत्साहन, और सबसे बढ़कर भगवान की कृपा के कारण ही संभव हो पाई है. इन सभी ने मेरी जर्नी को आकार देने और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान दिया है.”

मैं वादा करता हूं कि…’

उन्‍होंने ”मैं इसे सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी मानता हूं. मैं वादा करता हूं कि इस सम्मान को गरिमा, ईमानदारी और उन मूल्यों के प्रति गहरे डेडिकेशन के साथ निभाऊंगा, जिनका ये प्रतिनिधित्व करता है. मेरा दिल इस असाधारण सपोर्ट और मान्यता के लिए धन्यवाद से भरा है और मैं आने वाले सालों में ईमानदारी, विनम्रता और डेडिकेशन के साथ सेवा करता रहूंगा. आप सभी के प्यार और संदेशों से मैं अभिभूत हूं. कृपया मुझे आप सभी को जवाब देने के लिए थोड़ा समय दें.”

इसे भी पढें:-‘जीवन का सबसे बड़ा सम्मान’, गणतंत्र दिवस समारोह में बोली उर्सुला वॉन, शेयर किया वीडियों

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज इन 4 राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 27 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This