Coolie Vs War 2: इस वक्त सिनेमाघरों में बवाल मचा हुआ है. क्योंकि आज इस साल की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. जहां एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी वॉर 2 लेकर आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ रजनीकांत अपनी फिल्म कुली से धूम मचाने आ गए हैं. अब दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. सुबह 11 बजे कर दोनों फिल्मों का कलेक्शन सामने आया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन किसकों धूल चटा रहा.
Coolie में रजनीकांत का दिखा अलग लुक
रजनीकांत की ‘कुली’ की बात करें तो इसमें एक्टर का जबरदस्त लुक देखने को मिला है. इस फिल्म में उनके साथ नागार्जुन, श्रुति हासन भी हैं. इसके अलावा फिल्म में आमिर खान का कैमियो है, जो बड़ा धमाका है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की है.
War 2 को चटाई धूल (Coolie Vs War 2)
सुबह 11 बजे तक ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, ‘वॉर 2’ की कमाई पीछे है. इस फिल्म ने अब तक सिर्फ 8.36 करोड़ कमाए हैं. कमाई के मामले में रजनीकांत ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को पछाड़ दिया है. अब फाइनल डाटा आने के बाद पता चलेगा कि कौन सी फिल्म किसे मात दे रही है.
जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में रखा कदम
बता दें कि जूनियर एनटीआर ने ‘वॉर 2’ बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
दोनों फिल्मों की हो रही तारीफ
रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के रिव्यू की बात करें तो फैंस ने दोनों फिल्मों को अच्छे रिव्यू दिए हैं. दोनों फिल्मों की हर तरफ कारीफ हो रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.