अंधेरे से रोशनी तक पहुंचने में काफी वक्त लगा, बॉयफ्रेंड की मौत के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, रिया का छलका दर्द!

Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का कहना है कि साल 2020 उनके लिए ऐसा अंधेरा लेकर आया था, जिससे बाहर निकलकर रोशनी तक पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लगा. उन्होंने माना कि उस समय उन्हें खुद पर भरोसा बनाए रखना भी मुश्किल हो गया था. रिया के अनुसार अगर उनके दोस्त उस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े नहीं होते तो उनके लिए इससे बाहर आने में काफी समय लग जाता.

कानूनी परेशानियों का करना पड़ा सामना

दरअसल, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नाम सामने आने के बाद रिया की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. इसके साथ ही ड्रग्स केस से जुड़ी जांच के चलते रिया को गंभीर आरोपों और कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालात इतने बिगड़े कि उन्हें अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ जेल भी जाना पड़ा था. वहीं अब हाल ही में रिया ने अपनी जिंदगी के उस काले दौर को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया है.

हर तरफ से सवाल, आरोप और निगेटिविटी

हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट के जरिए अपनी जिंदगी के बुरे पन्ने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि सुशांत की मौत के बाद किस तरह उनकी जिंदगी पूरी तरह बिखर गई थी. हर तरफ से सवाल, आरोप और निगेटिविटी ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था. रिया ने बताया कि उनके पिता ने उनसे एक बहुत ही भावुक बात कही थी. पिता अक्सर कहते थे कि अगर ये लड़कियां नहीं होतीं तो उनका परिवार पूरी तरह टूट जाता.

भगवान की नहीं बल्कि इन लड़कियों की फोटो होनी चाहिए

उनके पिता का कहना है कि हमारे घर में भगवान की नहीं बल्कि इन लड़कियों की फोटो होनी चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से उनका परिवार उस मुश्किल दौर से बाहर आ सका है. रिया मानतीं हैं कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के घटनाक्रम में 2020 उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर साबित हुआ, जिसकी पीड़ा से वह आज तक पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं. उन्होंने एक के बाद एक ऐसी घटनाओं का सामना किया, जिसने उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया.

रिया चक्रवर्ती पर लगे थे कई गंभीर आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था. एक्टर की मौत के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे. इसी दौरान ड्रग्स केस में फंसने के बाद वह गिरफ्तार भी हुई. हालांकि 2025 में उन्हें इस मामले में रिया को क्लीन चिट मिल गई और उनके खिलाफ कोई दोष नहीं पाया गया.

इसे भी पढ़ें. चीन में सुनाई पड़ी हिन्दी की गूंज, धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This

Exit mobile version