Rishi Kapoor की बर्थ एनिवर्सरी पर पापा को याद कर इमोशनल हुईं रिद्धिमा कपूर, कहा- ‘बेबी राहा आपकी तरह है’

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन वे आज भी फैमिली और फैंस के दिलों में जिंदा है. बता दें कि ऋषि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है, इस मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने स्पेशल नोट के साथ उन्हें याद किया है और साथ ही उन्होंने बताया है कि राहा बिल्कुल उन्ही की तरह है.

रिद्धिमा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें ऋषि कपूर और उनकी बेटी समायरा मोमबत्तियां जलाते नजर आ रहे हैं. फोटो में समायरा काफी यंग लग रही हैं. रिद्धिमा ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा. रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा, काश आप यहां हमारे साथ होते और अपनी दोनों पोतियों के साथ इस खास दिन का जश्न मना रहे होते. आपकी बंदरी सैम बड़ी हो गई है और बेबी राहा बहुत क्यूट है,और बिल्कुल आपकी तरह है. पापा, मैं हमेशा आपके साथ बिताई सभी यादों का जश्न मनाती हूं. हम आपको बहुत याद करते हैं.

नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर को किया याद

सोशल मीडिया पर नीतू कपूर ने भी पति ऋषि कपूर के लिए एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनके साथ नीतू, रिद्धिमा और समायरा पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने ऋषि कपूर के बचपन से लेकर बड़े होने तक की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Latest News

ज़ेलेंस्की बोले-पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का आरोप पूरी तरह झूठा, यूक्रेन के इस कदम से ट्रंप नाराज

Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमले का...

More Articles Like This

Exit mobile version