इंटीमेट सीन्स करने से Ridhima Pandit ने किया इंकार, बोलीं- ‘ऐसा काम करना चाहती हूं जिसे पिता को देखने में…’

टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित रोबोट बहू का किरदार निभाकर फेमस हुईं थीं. कई लोग आज भी उन्हें रोबोट बहू के नाम से जानते हैं. दरअसल इस शो ने रिद्धिमा को घर-घर में पहचान दिलाई थी. हाल ही में रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा और साथ ही वो इंटीमेट सीन्स करने से परहेज करती हैं.
रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी काम को लेकर कुछ लिमिटेशन हैं, मैं बेवजह इंटीमेट सीन्स करना पसंद नहीं करती हूँ और मुझे नहीं पता है ये सीन्स शूट होकर कैसे लगेंगे.इसके अलावा रिद्धिमा ने आगे कहा- मैं ऐसा काम करना चाहती हूं जो मेरे पिता देख सकें. मेरे खुद के लिए काफी लिमिटेशन हैं. मैं सबसे अच्छी डांसर नहीं हूं और मैं आए दिन रिजेक्शन झेलती हूं. लोग कई बार मेरे साथ रूड भी हुए हैं.आगे रिद्धिमा ने कहा- एक समय ऐसा था जब ऑडिशन देने के लिए हम लाइन में खड़े रहते थे. मगर अब ऐसा नहीं है. अब हमे ऑडिशन देने के लिए बुलाया जाता है. यही ग्रोथ है.
रिद्धिमा पंडित हाल ही में सुर्खियों में बनी थीं. बता दें कि एक्ट्रेस का नाम शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे,लेकिन बाद में रिद्धिमा ने इस खबर को अफवाह बताकर ये साफ कर दिया था कि उनकी शादी नहीं होने जा रही है और अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद अनाउंस कर दूंगी.एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धिमा कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं, एक्ट्रेस ने टीवी शो खतरा खतरा खतरा और बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी पार्टिसिपेट किया था. हालांकि वो शो से तीसरे हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: Thailand New PM: थाई संसद ने चुनी सबसे युवा पीएम, थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं पैतोंगतार्न शिनावात्रा

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version