Salaar Box Office Collection: वर्ष के पहले दिन ‘सालार’ को मिला नए साल का तौफा! 350 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salaar Box Office Collection Day 11: साल के पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ‘सालार’ को नए साल का तौफा मिला है. साउथ सुपरस्टार और पैन इंडिया एक्टर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म पिछले साल 2023 में 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं और इन 11 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से भी ज्‍यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको बता दें कि फिल्म वर्ल्डवाइड भी 600 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है. न्‍यू ईयर के इस मौके पर भी ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया हुआ है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

सालार ने पार किया 350 करोड़ का आकड़ा

दरअसल, सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘सालार’ ने 10वें दिन 15.2 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. वहीं अब 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके अनुसार फिल्म ने अब तक करीब 6.36 करोड़ रुपए (दोपहर 3 बजे तक) कमा लिए हैं. इसी के साथ ‘सालार’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है और कुल 351.73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

फिल्‍म ‘सालार’ के अब तक का कलेक्शन

पहले दिन:        ₹ 90.7 करोड़
दूसरे दिन:        ₹ 56.35 करोड़
तीसरे दिन:       ₹ 62.05 करोड़
चौथे दिन:        ₹ 42.50 करोड़
पांचवें दिन:       ₹ 24.9 करोड़
छठे दिन:         ₹ 15.6 करोड़
सातवें दिन:      ₹ 12.1 करोड़
आठवें दिन:      ₹ 9.62 करोड़
नौवे दिन:        ₹ 12.55 करोड़
दसवें दिन:       ₹ 15.2 करोड़
ग्यारहवें दिन:    ₹ 6.36 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल:              ₹ 351.73 करोड़

सालार’ की स्टारकास्ट

आपको बता दें कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ दो दोस्तों की दोस्ती पर आधारित फिल्म है. इस फिल्‍म में खानसार की कहानी केा दिखाया गया है. जहां लोग गद्दी पर बैठने के लिए खून-खराबे पर उतर आते हैं. इसके अलावा उनका एक अपना संविधान भी है जिसका नाम ‘निबंधम’ है.

वहीं, प्रभास स्टारर इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी लीड रोल निभाया है. जबकि श्रुति हासन, श्रेया रेड्डी और ईश्वरी राव भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें:

 

 

Latest News

भारत में जनसंख्या वृद्धि, इस्लाम और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है फिल्म ‘हमारे बारह’

Entertainment News, अजित राय: भारत की युवा फिल्मकार पायल कपाड़िया की फिल्म 'आल वी इमैजिन ऐज लाइट' के कान...

More Articles Like This