सपना चौधरी की बायोपिक Madam Sapna का धमाकेदार टीजर आउट, डांसर के स्ट्रगल की कहानी

सपना चौधरी की जिंदगी कई लोगों को चकाचौंध से भरी लगती है, लेकिन बचपन से लेकर अब तक इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, ये तो आप उनकी बायोग्राफी से ही पता लगा सकते हैं. सपना चौधरी ने एक टीजर शेयर कर अपनी बायोपिक का ऐलान किया है, इस फिल्म को महेश भट्ट बना रहे हैं. सपना की बायोपिक का नाम ‘मैडम सपना’ है जिसका टीजर काफी धमाकेदार है.
मैडम सपना’ का टीजर रिलीज 
सपना चौधरी ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है- ये मेरे संघर्षों, सपनों और उस रास्ते की परछाई है जिसे मैंने पार किया है. हर चुनौती में आपका सपोर्ट मेरी ताकत रहा है. जैसे-जैसे मेरी कहानी स्क्रीन पर आ रही है, आपके प्यार और प्रोत्साहन की मुझे और जरूरत है.’ इस कैप्शन के अंत में सपना चौधरी ने लिखा, ‘इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. मेरे साथ बने रहिए इस चैप्टर का अगला मोड़ आने तक.’
टीजर में दिखाए गए सपना चौधरी के अलग-अलग वीडियो क्लिप्स
सपना चौधरी के अलग-अलग वीडियो क्लिप्स इस टीजर में दिखाए गए और ये एक डॉक्यूमेंट्री की तरह लग रही है. हलांकि फैंस को इस फिल्म से जुड़ी और जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. फिलहाल ‘मैडम सपना’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
Latest News

Bihar Election Result: अप्रत्याशित जीत की ओर JDU-BJP का गठबंधन, 200 सीटों के करीब पहुंचा आंकड़ा

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने फिर से...

More Articles Like This

Exit mobile version