Shahrukh Khan : आज के समय में शाहरुख खान का चार्म और स्टारडम केवल भारत तक सीमित नहीं रहा. बता दें कि और भी कई देशों में उन्होंने अपनी पर्सनालिटी का जलवा दिखाया. इस दौरान शाहरूख खान के और भी फैंस दुनिया के कई देशों से उन्हें याद करते रहते हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने एक और इतिहास रच दिया है और दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. बता दें कि उनके सामने हॉलीवुड सितारों का भी स्टारडम धरा रह गया और अब बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान 12 हजार 490 करोड़ रुपयों के मालिक बन गए हैं. कुछ ही समय पहले जारी की गई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
अमीर सितारों को भी शाहरुख खान ने छोड़ा पीछे
अगर करें इनकी उम्र की तो बिलियन में अपनी नेटवर्थ बनाने वाले शाहरुख खान 59 साल के हैं इसके साथ ही अपने बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में रहे. बता दें कि नेटवर्थ के मामले में शाहरुख खान ने हॉलीवुड के अमीर सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है.
शाहरुख ने अपनी कमाई का बजवाया डंका
जानकारी देते हुए बता दें कि बॉलीवुड में बीते कई सालों से शाहरुख सबसे अमीर एक्टर के तौर पर काबिज हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपनी कमाई के डंका बजवाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड की हीरोइन जूही चावला भी इस लिस्ट में नाम है. उनकी नेटवर्थ 7790 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ 2160 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में ये अभिनेता भी शामिल
इतना ही नही बल्कि शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन और करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम पांचवे नंबर पर रहे और इनकी नेटवर्थ 1630 करोड़ रुपयों दर्ज की गई और करण जौहर जो बॉलीवुड के धांसू डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. ये भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इन्होंने 1880 करोड़ रुपयों की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें :- दिवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता