दिवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता

Must Read

DA Hike : वर्तमान में मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. जानकारी देते हुए बता दें कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने कर्मचारियों की 3 फीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी दी. जो कि अब कुल डीए बढ़कर 55 से 58 फीसदी हो गया है. बता दें कि सरकार के इस फैसले से लगभग 1.15 करोड़ केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियोंको फायदा होगा. इसके साथ ही डीए में 3 फीसदी की बढ़त से सरकार पर सालाना 10,084 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा.

माना जाता है कि महंगाई और डीआर वेतन और पेंशन के बेहद अहम हिस्से हैं. जो कि सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई मे इन भत्तों में संशोधन करती है, यही कारण है कि सरकारी कर्मचारी जुलाई से ही बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने दिवाली से कुछ ही दिन पहले इसका तोहफा दिया है.

इस दिन से लागू होगा बढ़ा हुआ DA

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा, इसका मतलब है कि पिछले तीन महीनों का बकाया अक्टूबर के वेतन के साथ जमा किया जाएगा. ऐसे में दिवाली से पहले लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए, यह बहुत बड़ी खबर है. खासकर त्योहारों के मौसम में घरेलू बजट के तंग होने के कारण. जानकारी देते हुए बता दें कि इस साल की शुरुआत में, मार्च में, सरकार ने डीए और डीआर में 2% की बढ़ोतरी की, जिससे यह मूल वेतन और पेंशन का 55% हो गया, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी हुआ था.

जीवन-यापन की लागत को समायोजित करने के लिए प्रदान

बता दें कि यह वृद्धि आयोग की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार स्वीकृत की गई थी. बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मुद्रास्फीति से बचाने और उनके जीवन-यापन की लागत को समायोजित करने के लिए प्रदान किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें :- एक बार फिर पाकिस्तान का काला सच आया दुनिया के सामने, लश्कर आतंकी ने खोली पोल, कहा- सेना, सरकार और…

Latest News

वैश्विक अनिश्चितता के बीच RBI ने निर्यातकों की मदद के लिए फॉरेक्स नियमों को किया सरल

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को निर्यातकों के लिए फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट नियमों...

More Articles Like This