भारत के जॉब मार्केट में सितंबर में 10% की हुई वृद्धि: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत के रोजगार बाजार में सितंबर महीने के दौरान सालाना आधार पर मजबूत दो अंकों की वृद्धि देखने को मिली है. इस वृद्धि में फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक की भर्तियां शामिल हैं. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि फ्रेशर्स की हायरिंग में 15% से अधिक की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि 16 साल या उससे अधिक अनुभव रखने वाले पेशेवरों की मांग में भी 13% से अधिक की वृद्धि देखी गई है.

हैदराबाद ने किया लीड

महानगरों में भर्तियों को मुख्य रूप से हैदराबाद ने लीड किया, जहां सालाना आधार पर 15% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, इसके बाद पुणे का स्थान रहा, जहां 13% से अधिक की वृद्धि देखी गई. सितंबर के महीने में भर्तियों में नॉन-आईटी सेक्टर का बोलवाला रहा। इंश्योरेंस 28%, रियल एस्टेट 26 प्रतिशत, बीपीओ/आईटीईएस 24%, एजुकेशन 22 प्रतिशत, हॉस्पिटैलिटी 19% की वृद्धि के साथ शीर्ष पर थे. आईटी सेक्टर एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्थिर था.

सितंबर में 10% की वृद्धि

नौकरी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी डॉ. पवन गोयल (Dr. Pawan Goyal) ने कहा, सितंबर में 10% की वृद्धि FY26 की दूसरी तिमाही के लिए एक ठोस उपलब्धि है और इस तिमाही के दौरान व्हाइट-कॉलर नियुक्तियों में कुल मिलाकर 7% की वृद्धि हुई है. इंश्योरेंस और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों ने पिछली तीन तिमाहियों में अपनी गति बनाए रखी है, जबकि नए कर्मचारियों की नियुक्तियों में भी सकारात्मक वृद्धि देखी जा रही है.

वेतन वाली नौकरियों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर महीने में सभी श्रेणियों में उच्च वेतन वाली नौकरियों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. खासकर, 20 लाख रुपए वार्षिक वेतन वाली भूमिकाओं में सालाना आधार पर 23% की बढ़ोतरी देखी गई है. फ्रेशर्स की मांग में 41% की तेज़ वृद्धि हुई है, जबकि मध्य स्तर (5-10 वर्ष अनुभव) की भूमिकाओं में 27% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, सीनियर पेशेवरों (16 साल से अधिक अनुभव) की हायरिंग में भी 19% की वृद्धि देखी गई है.

सालाना आधार पर 23% की वृद्धि

रिपोर्ट के अनुसार, सभी श्रेणियों में उच्च वेतन वाली भूमिकाओं की मांग देखी गई. सितंबर में 20 लाख रुपए प्रति वर्ष वेतन वाली भूमिकाओं में सालाना आधार पर 23% की वृद्धि देखी गई है. फ्रैशर्स की मांग में 41% और मध्य स्तर की भूमिकाओं में 27% और सीनियर (16 वर्ष से अधिक) भूमिकाओं में 19% की मजबूत वृद्धि देखी गई है.

BPO/ITES सेक्टर में दोहरे अंकों में भर्तियों में हुआ इजाफा

रिपोर्ट के मुताबिक, उभरती हुई टेक्नोलॉजी की भूमिकाओं में सालाना आधार पर 85% की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और ML (मशीन लर्निंग) से जुड़ी नौकरियों में सालाना आधार पर 61% की बढ़त देखी गई है. उभरते शहरों में बीपीओ/आईटीईएस सेक्टर में दोहरे अंकों में भर्तियों में इजाफा हुआ है, जिसमें अहमदाबाद ने 82% की वृद्धि के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद जयपुर में 50% और बड़ौदा में 19% की वृद्धि दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े: Blue Dart ने सामान्य मूल्य वृद्धि का किया ऐलान, 1 जनवरी 2026 से होगी लागू

Latest News

वैश्विक अनिश्चितता के बीच RBI ने निर्यातकों की मदद के लिए फॉरेक्स नियमों को किया सरल

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को निर्यातकों के लिए फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट नियमों...

More Articles Like This