Hamas: हमास के पास शांति प्रस्ताव पर फैसले के लिए 3-4 दिन का समय, ट्रंप ने दी ये धमकी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas: शांति प्रस्ताव पर फैसले को लेकर हमास ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने से पहले इस पर विचार करेगा और अन्य फलस्तीनी गुटों के साथ चर्चा करेगा. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन कर चुके हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि हमास इस पर तैयार है या नहीं. प्रस्ताव में कहा गया है कि हमास प्रभावी रूप से आत्मसमर्पण करे और निशस्त्रीकरण करे, बदले में गाजा में लड़ाई समाप्त होगी. फलस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता और गाजा में पुनर्निर्माण का वादा किया गया है.

हमास के पास तीन-चार दिन का समय, अगर ऐसा नहीं होता है तो…

उधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हमास के पास प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने के लिए ‘तीन या चार दिन’ का ही समय है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमास या तो प्रस्ताव पर सहमत होगा और अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका अंत बहुत दुखद होगा.’ राष्ट्रपति ने कहा कि उनके नवीनतम शांति प्रस्ताव में हमास के लिए बातचीत की ज्यादा गुंजाइश नहीं है. कतर और मिस्र के अधिकारियों ने हमास के वार्ताकारों के सामने ट्रंप का यह प्रस्ताव रखा है, जो इसकी समीक्षा कर रहे हैं. ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर हमास इस समझौते पर सहमत नहीं होता है, तो इस्राइल को हमास को तबाह करने के लिए उनकी सरकार का पूरा समर्थन होगा. ट्रंप ने कहा, ‘मैं उन्हें जो करना है, करने दूंगा. वे इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं.’

हम गाजा में मदद के लिए तैयारः यूएन

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि वह जब भी संभव हो, वे गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए तैयार है. ट्रंप के प्रस्ताव में कहा गया है कि सहायता की आपूर्ति इस्राइल या हमास के हस्तक्षेप के बिना होगी और सहायता आपूर्ति संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों और रेड क्रिसेंट के माध्यम से की जाएगी. संयुक्त राष्ट्र की जिनेवा प्रवक्ता एलेसेंड्रा वेलुची ने कहा कि यूएन शांति प्रयासों को लेकर विभिन्न पक्षों के संपर्क में है. हम सभी मध्यस्थता का स्वागत करते हैं.

‘ऐसा लगता है कि यह एक यथार्थवादी प्रस्ताव है’

पोप लियो ने हमास से ट्रंप के शांति प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की और तत्काल युद्धविराम और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई का आह्वान दोहराया. पोप ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह एक यथार्थवादी प्रस्ताव है. मुझे लगता है कि इसमें कई तत्व बहुत दिलचस्प हैं, और मुझे उम्मीद है कि हमास इसे निर्धारित समय सीमा में स्वीकार कर लेगा.’

Latest News

हरियाणा से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, यूट्यबूर बन भेजता था गोपनीय सूचनाएं, क्राइम ब्रांच ने पकडा

New Delhi: क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में हरियाणा से वसीम अकरम को गिरफ्तार...

More Articles Like This