Shehnaaz Gill-Guru Randhawa: गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं शहनाज गिल, तस्वीरें शेयर कर लिखा-ये एक खूबसूरत फीलिंग है

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shehnaaz Gill-Guru Randhawa Dating Rumors: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हर दिन वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा था. इन दिनों शहनाज एक खास वजह से भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें आ रही हैं कि शहनाज गिल सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को डेट कर रही हैं. वहीं, शहनाज की एक पोस्ट ने इन अफवाहों को हवा दे दी है.

गुरु रंधावा ने शेयर किया अपने गाने का पोस्टर

दरअसल, गुरु रंधावा और शहनाज गिल का एक म्यूजिक वीडियो मूनराइज आया था. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस सॉन्ग की सक्सेस के बाद शहनाज और गुरु रंधावा ने एक बार फिर एक साथ काम किया है. दोनों ने अपने इस गाने का पोस्टर भी शेयर कर दिया है. इस पोस्टर को शेयर करने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

वायरल हो रहा शहनाज का पोस्ट

शहनाज गिल ने गुरु रंधावा के आने वाले म्यूजिक वीडियो सनराइज का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है-“ये केवल एक गाना नहीं है बल्कि एक खूबसूरत फीलिंग है जो हम एक साथ चैरिश करते हैं. इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया. मूनराइज के बाद हमेशा से सनराइज होता है.” पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. दोनों के फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

यूजर्स ने किया कमेंट

एक्ट्रेस शहनाज के इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ लग गई. उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया-आपको और गुरु रंधावा को साथ में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- नए साल की परफेक्ट शुरुआत इस शानदार कपल के साथ.

शहनाज गिल वर्कफ्रंट

शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म थैंकयू फॉर कमिंग में देखा गया था. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, डॉली सिंह, कुशा कपिला भी नजर आए थे.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version