टीवी पर शानदार वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास की बेटी संग मनाई हरियाली तीज

Must Read

Smriti Irani : क्‍योंकि सास भी कभी थी, के रीबूट के साथ टेलीविजन पर वापसी करने वाली स्मृति ईरानी अपने मशहूर धारावाहिकों में से एक हैं. बता दें कि इस समय उनकी टीवी शो की वापसी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके साथ ही वह कुमार विश्वास व उनके परिवार के साथ हरियाली तीज का त्योहार मनाती दिखाई दीं हैं. इस शुभ अवसर को मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुमार विश्वास की बेटी शादी के बाद अपने पति संग पहला तीज मना रही हैं.

फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए दिया आशीर्वाद

इस वीडियों में स्मृति ईरानी को कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के घर जाते हुए देखा जा सकता है, जहां वह शादी के बाद पवित्र खंडेलवाल के साथ अपनी पहली तीज सेलिब्रेट कर रही हैं. इस दौरान बात करें स्मृति ईरानी की, तो इस त्‍योहार पर उन्‍होंने गोल्डन बॉर्डर वाली सिंपल गुलाबी साड़ी पहनी हुई हैं और वह इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ऐसे में एक्ट्रेस नवविवाहित जोड़े पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए उन्हें आशीर्वाद देती है, जब अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल फूलों से सजे एक खूबसूरत झूले पर बैठे थे.

क्या स्मृति राजनीति से लेंगी ब्रेक?

जानकारी के मुताबिक, एक दशक के ब्रेक के बाद स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के साथ टीवी पर अपनी शानदार वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. लेकिन दूसरी तरफ यह भी सवाल उठ रहा है कि क्‍या टीवी पर वापसी का मतलब उनके लिए राजनीति से दूर रहना होगा?

अपने अभिनय और राजनीतिक करियर के बारे में की बात

इसके बारे में हम आपको बता दें कि हाल ही में उन्‍होंने अपने अभिनय और राजनीतिक करियर दोनों में संतुलन बनाने के बारे में बात की थी. इसके साथ ही एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट पर करते हुए टीवी शो की वापसी के लिए धन्‍यवाद दिया और कहा उम्मीद है कि यह राजनीति से बस एक छोटा सा ब्रेक होगा, तो एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि ‘नहीं’. उन्होंने कहा, ‘कोई ब्रेक नहीं. 25 साल तक मीडिया और राजनीति दोनों में काम किया है. अपनी संगठन की जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया और न ही करूंगी.’

  इसे भी पढ़ें :- बिहार के डिप्टी सीएम को जान से मारने की मिली धमकी, कहा- ‘24 घंटे के अंदर…’

Latest News

US-कनाडा नहीं, अब इस देश में जा रहे भारतीय स्टूडेंट और इमिग्रेंट्स

New Zealand Immigration: भारतीय छात्र और निवेशक अब कनाडा, अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया की बजाय न्यूजीलैंड की ओर रुख कर...

More Articles Like This