साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बडा झटका, लोकप्रिय अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक ने ली जान

Bengaluru: लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता और हास्य कलाकार राजू तालिकोटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. इससे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 62 वर्षीय राजू अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे और उनका अचानक यूं चले जाना इंडस्ट्री के लिए गहरा झटका है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर दुख और संवेदना के संदेशों की बाढ़ आ गई है.

अचानक कंधे में महसूस हुआ तेज दर्द

राजू तालिकोटे इन दिनों अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उडुपी में मौजूद थे. इस फिल्म में शाइन शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. दो दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद अचानक राजू को कंधे में तेज दर्द महसूस हुआ और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों की मानें तो इससे पहले भी राजू को दो से तीन बार हार्ट अटैक आ चुके थे और इस बार आया तीसरा अटैक उनके लिए घातक साबित हुआ.

निधन से फिल्म यूनिट पूरी तरह से स्तब्ध

राजू तालिकोटे के निधन से फिल्म यूनिट पूरी तरह से स्तब्ध है. अभिनेता शाइन शेट्टी ने इस दुखद क्षण को याद करते हुए कहा कि राजू सर बिल्कुल सामान्य थे दो दिन तक उन्होंने शूटिंग की और सब कुछ ठीक चल रहा था. हमें अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है. सोशल मीडिया पर भी राजू के फैंस उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनकी यादगार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

2009 में फिल्म मनसरे से बड़े पर्दे पर रखा कदम

कर्नाटक के विजयपुरा में जन्में राजू तालिकोटे ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. मंचीय अभिनय में नाम कमाने के बाद उन्होंने 2009 में फिल्म मनसरे से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इसके बाद उन्होंने राजधानी, मैना, अलेमारी, लाइफ इज दैट और टोपीवाला जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. राजू सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था, जहां उनके हंसमुख और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने दर्शकों को खूब लुभाया.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लगा है एक गहरा सदमा

राजू तालिकोटे की मौत ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा लगा है. उनके साथ काम करने वाले कलाकारों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उनकी कमी को महसूस कर रहा है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा यह अत्यंत दुखद है कि प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेता, हास्य अभिनेता और धारवाड़ रंगायन के निदेशक राजू तालिकोटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कई कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करके अपार लोकप्रियता अर्जित करने वाले राजू तालिकोटे का निधन कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है.

भगवान राजू तालीकोट की आत्मा को शांति प्रदान करें

उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान राजू तालीकोट की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा कि लोकप्रिय कन्नड़ रंगमंच कलाकार राजू तालिकोटे के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ है. एक हास्य अभिनेता के रूप में उन्होंने अपने नाटकों के माध्यम से लोगों का प्यार अर्जित किया था और उन्होंने फिल्म उद्योग में भी अपनी अलग छाप छोड़ी थी.

असामयिक निधन कला के क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति

उन्होंने कहा कि धारवाड़ रंगायन के निदेशक के रूप में कार्य करते हुए उनका असामयिक निधन कला के क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को उनके जाने के दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें. Gen-Z ने नेपाल के बाद इस देश में किया तख्तापलट, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति

More Articles Like This

Exit mobile version