रक्षाबंधन पर Stree 2 ने रचा इतिहास, 5 दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stree 2 Box Office Collection Day 5:  हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इस समय हर जगह छाई है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने पांच दिन में ही इतने रिकॉर्ड बना लिए हैं जिसका किसी को अंदाजा ही नहीं था. फिल्म ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था और अब पांच दिनों में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. पांच दिनों में स्त्री 2 ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.सोमवार को रक्षाबंधन का फिल्म को फायदा हुआ है.

पांच दिनों में स्त्री 2 ने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं. पांचवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 228.45 करोड़ हो गया है.बता दें कि फिल्म ने पहले दिन प्रिव्यू समेत 60.3 करोड़ का कलेक्शन किया था,जबकि दूसरे दिन 31.4 करोड़ और तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़ और पांचवें दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया है.वीकेंड और त्योहार की छुट्टी का स्त्री 2 को बहुत फायदा हुआ है. अब वीक डे में इसकी कमाई पर कितना असर होता है वो देखना होगा. स्त्री 2 वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर रही है. जी हाँ वर्ल्डवाइड तो फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.

फिल्म स्त्री 2 के साथ सिनेमाघर पर अक्षय कुमार की खेल खेल में रिलीज हुई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसके अलावा जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ की वेदा भी रिलीज हुई है.दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई हैं. जहां अक्षय की फिल्म अभी तक सिर्फ 15 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है,तो वहीं वेदा भी 15.50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.

Latest News

टैरिफ के चलते बढ़ सकता है अमेरिका-भारत व्‍यापार संबंधों में तनाव, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव

Indian Economy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से व्‍यापार करने के चलते भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ...

More Articles Like This

Exit mobile version