जाने माने एक्टर-कॉमेडियन का निधन, कमल हासन हुए भावुक, बोले -‘तुम मुझे छोड़कर….’

Must Read

Mumbai: जाने-माने तमिल फिल्म एक्टर और कॉमेडियन रोबो शंकर का गुरुवार को निधन हो गया है. 46 वर्षीय रोबो का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर सुन हर कोई समय सदमे में हैं. कुछ समय से रोबो शंकर की तबीयत खराब थी. उन्हें पीलिया भी हो गया था. एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

एक्टर सेट पर अचानक हो गए थे बेहोश

18 सितंबर की रात वो मनहूस घड़ी थी, जब एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. निधन से ठीक एक दिन पहले एक्टर सेट पर अचानक बेहोश हो गए थे और उन्हें यूनिट के मेंबर्स ने अस्पताल पहुंचाया था. शुक्रवार को एक्टर का अंतिम संस्कार होगा. फिलहाल, रोबो शंकर अपने पीछे अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा शंकर को छोड़ गए हैं. रोबो शंकर की बेटी इंद्रजा विजय थलापति की फिल्म ‘बिगिल’ में नजर आ चुकी हैं.

अभिनेताओं और निर्देशकों ने गहरा शोक जताया

तमिल फिल्म उद्योग के कई अभिनेताओं और निर्देशकों ने अभिनेता और रोबो शंकर के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक जताया है. अभिनेता कमल हासन ने एक तमिल कविता के माध्यम से दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. इस कविता का संक्षिप्त अनुवाद कमल हासन और रोबो शंकर के बीच हुई बातचीत जैसा लगता है.

शब्दकोश में रोबो शंकर उनका छोटा भाई

कमल हासन कहते हैं कि उनके ‘शब्दकोश में रोबो शंकर उनका छोटा भाई है. कमल हासन ने कहा ‘सिर्फ इसलिए कि तुम चले गए इसका मतलब यह नहीं कि तुम मुझे छोड़कर चले गए.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘रोबो शंकर इसलिए चले गए क्योंकि उनका काम पूरा हो गया था, लेकिन वे इसलिए रुके क्योंकि उनका काम अधूरा रह गया.’ उन्होंने कविता का अंत यह कहते हुए किया, ‘जैसे तुम कल मेरे लिए छोड़ गए हो, वैसे ही कल हमारा भी है.’

#RIProboshankar बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त..

निर्देशक वेंकट प्रभु ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की. अपनी X टाइमलाइन पर वेंकट प्रभु ने लिखा “#RIProboshankar बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त..परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना. इसके अलावा एक्टर विष्णु विशाल ने X पर लिखा, ‘शायद मेरी फिल्मों का सबसे यादगार कॉमेडी सीन, उनके बिना, यह इतना यादगार नहीं होता. शांति से विश्राम करो, रुरोबोशंकर. तमिल सिनेमा को आप जैसी प्रतिभा की कमी जरूर खलेगी.’

इसे भी पढ़ें. मिनटों में दुश्‍मन के ठिकाने होंगे ध्‍वस्‍त, इजरायल से भारत खरीदेगा और हेरॉन ड्रोन, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई थी ताकत

Latest News

अमेरिका ने भारत को दिया एक और बड़ा झटका, चाबहार पोर्ट पर फिर लगेगा प्रतिबंध

Chabahar Port sanctions: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के चाबहार बंदरगाह पर दी गई प्रतिबंध छूट को...

More Articles Like This