Priya Marathe: टीवी के सबसे लोकप्रिय सिरियल पवित्र रिश्ता फेम प्रिया मराठे का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. एक्ट्रेस ने 38 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. जानकारी के मुताबिक, वो कैंसर से जंग हार गईं, जिसके कारण उनका रविवार सुबह निधन हो गया.
Priya Marathe के निधन से मनोरंजन जगत में शोक
मराठी अभिनेत्री प्रिया मराठे ने पवित्र रिश्ता से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. 31 अगस्त को चल रहे गणेशोत्सव समारोह के दौरान उनके निधन की खबर सामने आई, जिससे प्रशंसक और मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. इलाज के बाबजूद भी एक्ट्रेस इस बीमारी से उबर नहीं पाईं.
प्रशंसक दे रहे एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
प्रिया मराठे का इस तहर जाना मनोरंजन जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया. उनके निधन से दोस्त और प्रशंसक दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. मनोरंजन जगत में प्रिया मराठे के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.