एक साथ स्टार्ट-अप की दुनिया में कदम रखेंगी तमन्ना-डायना, Do You Wanna Partner का ट्रेलर हुआ रिलीज

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Do You Wanna Partner Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमना भाटिया और डायना पेंटी अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ डू यू वाना पार्टनर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्राइम वीडियो ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये सीरीज धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं. वहीं, शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार एग्जीक्यूटिव ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Do You Wanna Partner स्टार कास्ट

मोस्ट अवेटेड सीरीज की कहानी नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गांगोपाध्याय ने लिखी है. वहीं, इसकी रचना मिथुन गांगोपाध्याय और निशांत नायक ने की है. सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी बतौर लीड एक्टर नजर आएंगी. उनके साथ श्वेता तिवारी, जावेद जाफ़री, नकुल मेहता, सूफ़ी मोतीवाला और रणविजय सिंहा भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

क्या है सीरीज की कहानी

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी (Do You Wanna Partner Trailer) की सीरीज डू यू वाना पार्टनर का ट्रेलर एक जोशीली धुन के साथ शुरू होता है. जिसमें दो दोस्त शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की जिंदगी की झलक दिखती है. दोनों खुद का क्राफ्ट बीयर ब्रांड लॉन्च करने के एक जबरदस्त आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की दुनिया में कदम रखती हैं.

वहीं, इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. दिसमें बीयर के दिग्गजों, माफ़िया सामने आते हैं, जिनकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. ऐसे में अब देखना होगा कि ये कहानी उस धारणा को तोड़ पाती है या नहीं कि महिलाएं बीयर नहीं बना सकतीं हैं. वो दोनों दोस्त इस जाल से निकल पाती हैं या नहीं. या उनका सपना टूट जाता है.

तमना भाटिया का देखने को मिलेगा स्वैग

इस सीरीज में तमना भाटिया का एक अलग अंदाज और स्वैग देखने को मिलेगा. सीरीज को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘डू यू वाना पार्टनर उन गहराई भरे, भावनात्मक रूप से जटिल, फिर भी मज़ेदार शोज़ में से एक है जिनका मैं हिस्सा रही हूँ. जो बात इसे सचमुच विशेष बनाती है, वह यह है कि यह फीमेल फ्रेंडशिप और बहनचारे की भावना का जश्न मनाती है बिना इसे स्त्री-पुरुष के टकराव की कहानी बनाये’.

ये भी पढ़ें- ‘टच करके कोई जाएगा तो मुझे मजे…’, Pawan Singh की अश्लील हरकत पर Anjali Raghav ने तोड़ी तुप्पी

Latest News

कथा में सुना हुआ ज्ञान क्रियात्मक बन जाय, तभी है उसकी सार्थकता: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भागवत की कथा केवल सुन लेने की चीज नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version