Monsoon In Up: आज मौसम को लेकर आप सर्तक रहे. हो सके तो घर से छतरी साथ लेकर निकले. क्योंकि मौसम को लेकर मौसम विभाग की तरफ से खबर सामने आई है. पश्चिमी यूपी और तराई के इलाकों में रविवार से एक बार फिर से अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में भी जमकर बादल के बरसने का अनुमान है.
यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
रविवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुरस सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रुकने का नाम नहीं ले रही हैं भूस्खलन और पहाड़ दरकने की घटनाएं
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ दरकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तराखंड के धारचूला में भारी बारिश के बाद चीन सीमा से जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर ऐलागाड़ और कुलागाड़ के पास पहाड़ी दरक गई. इसके कारण दारमा, चौदास और व्यास तीनों घाटियों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. जम्मू संभाग में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और भूस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में 2 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, यूपी सहित सात राज्यों में 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश जारी रहने के आसार है. धारचूला में तवाघाट-लिपुलेख के साथ सोबला सड़क पहाड़ी दरकने के कारण बंद हो गई है. लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.