फ़िल्म ‘हप्पन सांग वाला’ पहुँची ‘कांस फ़िल्म फेस्टिवल’ फ्रांस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Cannes Film Festival: शार्ट फ़िल्म ‘हप्पन सांग वाला’ का पहला प्रदर्शन 20 मई को बेहद सम्मनित अंतरराष्ट्रीय आयोजन ‘कांस फ़िल्म फेस्टिवल’ में हुआ। पिछले दिनों गाज़ियाबाद, गाँव इनायतपुर व रघुनाथपुर में फ़िल्म ‘हप्पन’ की शूटिंग की गई थी। फ़िल्म के निर्माता ग़ाज़ियाबाद के रवि यादव व रूस की श्वेता सिंह ‘उमा’ है. निर्देशक सुनील प्रेम व्यास है और फ़िल्म में मुख्य भूमिका है सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता व निर्भय ठाकुर ने। रवि यादव ने बताया कि ये पूरी टीम के लिए बेहद ख़ुशी और गर्व का विषय है और हम सब बेहद उत्साहित हैं।
श्वेता सिंह ने बताया कि फ़िल्म की कहानी कहानी लोकनाट्य विधा स्वांग के आस पास घूमती है, जिसमें दो किरदार हैं इन्ही के ज़रिए कहानी आगे बढ़ती है। हम इस फ़िल्म के माध्यम से स्वांग या और ऐसी ही लोककलाओं की आज की स्थिति को दर्शाना चाहते हैं जो विलुप्त हो चुकी हैं। एक समय में स्वांग, ढोला, नौटंकी रागिनी जैसी अनेक लोककलाएं थीं, जो मनोरंजन का मुख्य साधन हुआ करती थीं मगर आज टीवी, फ़िल्म व सोशल मीडिया के दौर में ये कलाएं और इनसे जुड़े कलाकार हाशिये पर चले गए हैं। ‘रवि पिक्चर्स’ व द क्रिएटिव पैराडाइज़ के बैनर तले बनने वाली ये फ़िल्म एक मार्मिक विषय व सामाजिक सन्देश के साथ, बहुत जल्द दर्शकों के सामने आएगी। रवि यादव मूलतः गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं और काफी समय से मुंबई में बतौर अभिनेता व फ़िल्म निर्माता काम कर रहे हैं।
साहित्यकार के रूप में भी रवि यादव अपनी पहचान बना चुके और कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, कुछ दिन पहले ही उनकी एक फ़िल्म ‘भूख’ MX प्लेयर पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का काफा प्यार व सराहना प्राप्त हुई थी। रवि यादव ने बताया कि फ़िल्म की दूसरी निर्माता श्वेता सिंह ‘उमा’ भी मूलतः भारतीय हैं और काफी समय से रूस में रहती हैं। फ़ैशन डिज़ाइनर, रेडियो जॉकी व जानी मानी साहित्यकार श्वेता सिंह के साथ जुड़कर ये फ़िल्म बनाना एक सुखद अनुभव है, क्योंकि हम दोनों निर्माता साहित्य से भी जुड़े हैं तो हमारी सोच एक जैसी है। हम आगे भी इस तरह के क्लासिक सब्जेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रहे हैं। रवि यादव ने बताया कि राजेन्द्र गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा रहा।

वो जितने अच्छे कलाकार हैं उतने ही सरल व विन्रम इंसान हैं। ‘टेक इट इज़ी’ ‘नंदी’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुनील प्रेम व्यास ने भी बहुत दिल से और मेहनत से फ़िल्म का निर्देशन किया है। वो स्वयं एक अच्छे अभिनेता भी हैं। फ़िल्म हप्पन के डायरेक्टर ऑफ फ़ोटोग्राफ़ी हैं पंकज शर्मा, जो पहले अनेक फिल्म्स व एड फिल्म्स बतौर कैमरामैन शूट कर चुके हैं। फ़िल्म के अन्य कलाकारों में केशव सधाना, विदुषी यादव, रतन भारती व विनय कुमार शामिल हैं। फ़िल्म के संगीतकार हैं हृज्जु रॉय व फ़िल्म का संपादन मनोज मिश्रा का है। फ़िल्म की कहानी, पटकथा संवाद व गीत लिखे हैं फ़िल्म के निर्माता रवि यादव ने। रवि यादव ने इस मौके पर कांस फ़िल्म फेस्टिवल का धन्यवाद किया और बताया कि आने वाले दिनों में और भी अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में ‘हप्पन सांगवाला’ को ले जाने की उनकी योजना है साथ ही उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट पर भी काम शूरू कर दिया है। रवि यादव ने पूरी टीम का आभार करते हुए कहा कि ये पूरी टीम का संयुक्त प्रयास है और इस के लिए वो पूरी टीम का धन्यवाद करते हैं।
Latest News

PM Modi 75th birthday: सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

PM Modi 75th birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता...

More Articles Like This