हॉलीवुड को बड़ा झटका, ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस का निधन, परिवार ने मीडिया से बनाई दूरी, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Los Angeles: हॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डायने कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. डायने कीटन मानसिक और शारीरिक बीमारी बुलीमिया से जूझ रही थीं. वह ‘द गॉडफादर’, ‘द फर्स्ट वाइव्स क्लब’ और ‘मार्विन्स रूम’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकीं हैं.

घर पहुंचे और एक्ट्रेस को ले गए थे अस्पताल

डायने कीटन लॉस एंजेलिस में रहती थीं. 11 अक्टूबर की सुबह उनका अचानक निधन हो गया, लेकिन इसके कारण का अभी खुलासा नहीं किया गया है. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) ने पीपल को बताया है कि वे उस दिन सुबह-सुबह उनके घर पहुंचे और एक्ट्रेस को स्थानीय अस्पताल ले गए थे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी तक मौत की आधिकारिक वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह उनकी लंबी बीमारी से जुड़ी हो सकती है, परिवार ने मीडिया से दूरी बनाकर रखा है और इस कठिन समय में प्राइवेसी की अपील की है.

पिछले कुछ महीनों से काफी खराब चल रही थी डायने की तबीयत

उनके निधन की खबर सामने आते ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके फैंस और को-स्टार्स सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा कर रहे हैं. डायने कीटन के एक करीबी दोस्त ने एक मैग्जीन से बातचीत में बताया कि डायने की तबीयत पिछले कुछ महीनों से काफी खराब चल रही थी. वह अपने आखिरी दिनों में परिवार के साथ अपने घर में रह रही थीं ताकि उन्हें आराम और शांति मिल सके. दोस्त ने यह भी बताया कि डायने ने अपनी हालत को गुप्त रखा था और धीरे-धीरे अपने सभी दोस्तों से दूरी बना ली थी. यहां तक कि उनके बहुत करीबी लोगों को भी उनकी वास्तविक स्थिति का अंदाज़ा नहीं था.

बुलीमिया नामक ईटिंग डिसऑर्डर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायने कीटन पिछले कुछ समय से ‘बुलीमिया’ (Bulimia Nervosa) नामक ईटिंग डिसऑर्डर से जूझ रही थीं. यह एक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अनियंत्रित रूप से बहुत ज्यादा खाना खा लेता है और बाद में गिल्ट या शर्मिंदगी महसूस करता है. यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर को अंदर से कमजोर कर देती है और हृदय, लिवर और इम्यून सिस्टम पर गंभीर असर डालती है. कहा जा रहा है कि डायने इस बीमारी से लंबे समय से संघर्ष कर रही थीं.

निर्देशन और प्रोडक्शन में भी बनाई थी अपनी पहचान

डायने कीटन न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं बल्कि उन्होंने निर्देशन और प्रोडक्शन में भी अपनी पहचान बनाई थी। 1972 में आई ‘द गॉडफादर’ में उनकी भूमिका आज भी सिनेमा इतिहास का हिस्सा मानी जाती है. इसके अलावा फिल्म एनी हॉल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. उनकी खास बात यह थी कि वे अपने अभिनय में संवेदनशीलता और सादगी दोनों को एक साथ दिखा देती थीं. डायने कीटन के निधन के बाद हॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ें. UP: यूपी सरकार धूमधाम से मनाएगी सरदार पटेल की जयंती, CM योगी ने कहा- वो अखंड भारत के…

Latest News

‘सभी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता…’, पीएम मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण की दी शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026: देशभर में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है. इस अवसर पर...

More Articles Like This

Exit mobile version