Baaghi 4 Review: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आज 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही धमाल मचा दिया है. रिलीज से पहले फिल्म ने करोड़ों में कलेक्शन किया है. फिल्म का रिव्यू भी सामने आ गया है. लोग इस एक्शन पैक्ड फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Baaghi 4 Review
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक अब सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक ने लिखा, “प्रोपेगैंडा फिल्मों के झांसे में मत आइए… जाकर देखिए बागी 4. टाइगर श्रॉफ ने अपनी परफॉर्मेंस से कमाल कर दिया, कमाल… कमाल… कमाल… ओह भगवान. संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ फुल फायर हरनाज संधू क्या डेब्यू है. सोनम बाजवा ने चौंकाया.”
मार्को, एनिमल का बाप निकली बागी 4
वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘इंटरवेल तक, कहानी अच्छी है. स्टोरी भी अच्छे बिल्ड की गई है. सोनम बाजवा और टाइगर श्रॉफ ने अच्छा काम किया.’ एक ने लिखा, ‘मार्को, एनिमल सब भूल जाएंगे. सभी विभत्स फिल्मों का बाप है- बागी 4.’
Forget Marco, forget Animal
REAL BAAP OF ALL BRUTAL MOVIES = #Baaghi4 💥🔥
Tiger gonna set theatres on fire 🚀#TigeShroff pic.twitter.com/qKfFHemPDd— Ahmed (@raza4125) September 5, 2025
इतने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है फिल्म
Sacnilk के मुताबिक टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ ने भारत में सुबह 9 बजे तक लगभग 1.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के पहले दिन 9-10 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. बता दें कि ये बागी सीरीज की चौथी फिल्म है.
फिल्म स्टार कास्ट
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनम बाजवा ने भी अहम किरदार निभाया है. वहीं, संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिका में हैं.