Tusshar Kapoor ने इंडस्ट्री को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, बोले- कुछ लोग मुझे नीचे खींचना चाहते हैं

टीवी क्वीन एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली. हालांकि तुषार अब वेब शोज में काम कर रहे हैं. जी हाँ अब वो दस जून की रात में नजर आ रहे हैं. इस शो में प्रियंका चौधरी भी लीड रोल में हैं. तुषार ने हाल ही में इंडस्ट्री को लेकर बात की है .

कुछ लोग मुझे नीचे खींचना चाहते हैं-तुषार कपूर

एक इंटरव्यू  में अभिनेता तुषार कपूर ने कहा कि कभी-कभी मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री मुझे हमेशा के लिए स्वीकार क्यों नहीं कर सकता है. मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री उस बिरादरी का हिस्सा है, जो आपको नीचे खींचता है. ये दुखद और सच है, लेकिन मैं इससे बाहर निकल चुका हूं. थैंकफुली मेरे पास एक ऐसी ऑडियंस है जो मुझे जज नहीं करती है चाहे आपने कुछ भी किया हो या नहीं. लोग हमेशा फिल्मी फैमिली से आने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं. मेरे पास भी कुछ ऐसे फायदे थे, पर मुझे भी कई नुकसान झेलने पड़े. एक नए स्टूडेंट की तरह मुझे बार-बार टेस्ट देना पड़ा और मैं इससे लड़ने के लिए भी तैयार हूं क्योंकि ये चौकन्ना रखता है.

खुद को कैसे रखते हैं मोटिवेट?

अभिनेता तुषार कपूर ने आगे कहा, थैंकफुली मेरा एक बेटा है जो मेरा स्ट्रेस बस्टर है, जहा मैं पॉजिटिव और फोक्सड हूं उसी दिशा में अपनी जिंदगी को देखता हूं. मैं फिटनेस को लेकर सजग हूं और बौद्ध धर्म को मानता हूं. ये सब चीजें मुझे मोटिवेट करती हैं और मैं मानता हूं कि आखिरी में एक रोशनी जरुर होती है. उतार-चढ़ाव जरुरी हैं वरना जिंदगी बोरिंग हो जाएगी और मैं आभारी हूं कि मैं अभी हूं और अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहा हूं.

यह भी पढ़े: मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version