दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया शोक, बोले-बेहद दुखद है यह खबर!

Mumbai: महान फिल्मकार वी. शांताराम की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले पांच वर्षों से बीमार चल रहीं थीं. उनके परिजनों ने यह जानकारी साझा की. वी. शांताराम की दूसरी पत्नी जयश्री के बेटे किरण ने बताया कि दिग्गज अदाकारा ने शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात अंतिम सांस ली. महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन पर शोक व्यक्त किया.

अहम भूमिका के जरिये बनाई थी अपनी खास पहचान

संध्या लोकप्रिय फिल्मकार वी. शांताराम की तीसरी पत्नी थीं. संध्या ने दो आंखें बारह हाथ, नवरंग, झनक झनक पायल बाजे और पिंजरा जैसी फिल्मों में अहम भूमिका के जरिये अपनी खास पहचान बनाई थी. किरण शांताराम ने बताया कि कल रात 10 बजे राजकमल स्टूडियो में उनका निधन हो गया, जहां वह रह रही थीं. वह पिछले पांच वर्षों से बीमार थीं और हाल ही में उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी.

1950 और 60 के दशक की एक फेमस एक्ट्रेस थी संध्या शांताराम

उन्होंने बताया कि शनिवार 4 अक्टूबर की सुबह शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. संध्या शांताराम 1950 और 60 के दशक की एक फेमस एक्ट्रेस थी. उन्होंने प्रमुख रूप से हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत को बड़ी क्षति हुई है. X पर एक पोस्ट में कहा कि दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन की खबर बेहद दुखद है. पिंजरा और नवरंग जैसी कई मराठी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं बेहद लोकप्रिय रहीं. उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी पहचान बनाई.

इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की

संध्या शांताराम को सिर्फ संध्या के नाम से जाना जाता था. वी. शांताराम ने उन्हें फिल्म अमर भूपाली के लिए कास्टिंग करते समय खोजा था. 1952 में संध्या ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने इस फिल्म में एक गायिका की भूमिका निभाई थी. वह ट्रेन्ड डांसर नहीं थीं. इसलिए उन्होंने फिल्म झनक झनक पायल बाजे के लिए को-एक्टप गोपी कृष्ण से ट्रेनिंग ली थी. इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था.

इसे भी पढ़ें. पुलिस ने महिला को मारी गोली, ट्रंप की नीतियों से जुड़ा राजनीतिक विवाद और गहराया

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शरद पूर्णिमा पर महासंयोग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 06 October 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version