TVK चीफ विजय के आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vijay House Bomb Threat: चेन्नई के नीलंकरई में टीवीके प्रमुख विजय के आवास पर गुरुवार सुबह बम की धमकी भरा कॉल मिलने से हड़कंप मच गया. एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को मोबाइल फोन पर संपर्क कर बम होने की सूचना दी और कॉल काट दी. हालांकि सघन जांच के बाद यह अफवाह निकली.

पुलिस ने ली तलाशी (Vijay House Bomb Threat)

बम की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और विजय के आवास की गहन तलाशी ली. तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी भरा कॉल फर्जी था. पुलिस ने कॉल करने वाले की पहचान और स्थान का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. मामले की गहन छानबीन जारी है.

28 सितंबर को भी मिली थी धमकी

इससे पहले 28 सितंबर को विजय को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. विजय को मिले इस मेल की जांच के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. बम स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. स्निफर डॉग्स की मदद से विजय के घर की जांच पड़ताल की गई. सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई कई घंटे चली.

धमकी वाला ईमेल केवल एक धोखा

जांच के बाद कोई संदिग्ध या खतरनाक वस्तु नहीं मिली. अधिकारियों ने साफ किया था कि भेजा गया धमकी वाला ईमेल केवल एक धोखा था, जिसका मकसद अफरातफरी फैलाना था. यह ईमेल किसने और क्यों भेजी, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस की साइबर सेल इस मामले की तहकीकात कर रही है ताकि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जा सके. इस बीच गुरुवार को एक बार फिर बम की धमकी का कॉल प्राप्त होना, पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए चुनौती है. हालांकि जांच में कॉल फर्जी निकली है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जांच की जा रही है कि कॉल करने वाला कौन था. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार तस्करी मामले में ED का छापा, ममूटी से लेकर दुलकर सलमान जैसे स्टार्स के घर भी शामिल

Latest News

भारत में कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स की मात्रा चालू वित्त वर्ष में 2-4% बढ़ने का अनुमान: Report

भारत में चालू वित्त वर्ष के दौरान कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की खपत में 2-4% की वृद्धि होने का अनुमान है....

More Articles Like This

Exit mobile version