Gomutra ke fayde: गोमूत्र अपशिष्ट नहीं औषधि, कई बीमारियों से लड़ने में सहायक

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gomutra ke fayde: भारत में सदियों से गोमूत्र को पवित्र दर्जा प्राप्त है. आयुर्वेद में गोमूत्र को ‘अमृत’ और ‘संजीवनी’ की उपाधि के साथ पंचगव्य का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. गोमूत्र को अमेरिका भी महत्व देता है.

शरीर को डिटॉक्स करता है Gomutra ke fayde

यह शरीर को डिटॉक्स करता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है, वात-पित्त-कफ संतुलित करता है. कीटाणु मारता है, सूजन-दर्द कम कर पाचन-लिवर-किडनी-त्वचा के रोगों में फायदा देता है. भारत के साथ ही विदेशों में भी गोमूत्र को लाभकारी माना जाता है. 8 दिसंबर 2002 को अमेरिका को गोमूत्र पर पेटेंट मिला था. भारत के वैज्ञानिकों ने भी माना है कि गोमूत्र औषधीय गुणों से भरपूर है.

गोमूत्र कोई जहरीला अपशिष्ट नहीं

इससे साबित होता गया है कि गोमूत्र कोई जहरीला अपशिष्ट नहीं है. इसमें 95 प्रतिशत पानी, 2.5 प्रतिशत यूरिया और 2.5 प्रतिशत खनिज, लवण और एंजाइम होते हैं. ये तत्व मिलकर इसे एक जबरदस्त बायो-एनहैंसर बनाते हैं, जो एंटीबायोटिक्स और कैंसर की दवाओं को कई गुना ताकतवर बना देता है. यह इम्यूनिटी बढ़ाता है, घाव भरता है, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, गुर्दे की बीमारियां, पुराने चर्म रोग और संक्रमण में फायदा पहुंचाता है.

अमेरिका ने गोमूत्र पर तीन पेटेंट कराए हैं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भी बताया था कि अमेरिका ने गोमूत्र पर तीन पेटेंट कराए हैं. हमारे यहां गोमूत्र की खिल्ली उड़ाई जाती है. आयुर्वेद में अच्छी चीजों को स्वीकार कर रिसर्च होनी चाहिए थी. पिछले पचास सालों में नहीं हुई. आयुर्वेद पढ़ने वालों को प्रतिष्ठा नहीं दी गई. उन्हें दोयम दर्जे का माना गया.

कैंसर जैसी बीमारियों में लाभकारी

अमेरिका की रिसर्च बेस्ड वेबसाइट नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन भी गोमूत्र से मिलने वाले फायदों की पुष्टि कर चुका है. गोमूत्र में मौजूद यूरिक एसिड, एलांटोइन, क्रिएटिनिन जैसे तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और कैंसर-रोधी गुण देते हैं. आयुर्वेद में तो गोमूत्र को हजारों साल से संजीवनी माना जाता है. पंचगव्य का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण इसे हृदय रोग, पेट के रोग, एनीमिया, कुष्ठ, बुखार और कैंसर जैसी बीमारियों में लाभकारी बताया गया है. आयुर्वेद में देसी गाय (बोस इंडिकस) के मूत्र को सबसे उत्तम औषधि माना गया है. सुश्रुत संहिता, अष्टांग संग्रह, चरक संहिता जैसे ग्रन्थों में इसे संजीवनी और अमृता कहा गया है. यह स्वस्थ, ताकतवर और बुढ़ापे की कमजोरियों से मुक्त करने वाला माना गया है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में रोजाना करें तिल के लड्डू का सेवन, इन समस्याओं से रहें कोसो दूर

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया के जंगल में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा घर प्रभावित

Australia forest fire: ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया द्वीप राज्य की राजधानी होबार्ट से 105 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित छोटे तटीय...

More Articles Like This

Exit mobile version