आंतों से लेकर जोड़ों तक, जानिए बथुआ कैसे रखता है शरीर को फिट?

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bathua Khane ke Fayde: बथुआ को हम अक्सर मामूली साग समझकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन असल में यह पोषण और फायदे से भरा खजाना है. ठंड शुरू होते ही खेतों, खाली जमीनों और गेहूं-चना-सरसों की फसलों के बीच यह अपने-आप उग आता है. इस वजह से लोग इसे ज्यादा फायदेमंद नहीं समझते, लेकिन यह नेचर का दिया वरदान है.

बथुआ में प्राकृतिक गुणों की भरमार Bathua Khane ke Fayde

इसमें विटामिन, मिनरल और प्राकृतिक गुणों की भरमार है. इसकी पत्तियों में विटामिन ए, सी और के, के साथ ही कैल्शियम, आयरन और फाइबर जैसे ढेरों एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इस छोटे से पौधे के अंदर पूरा न्यूट्रीशन टैंक भरा हुआ है. सर्दियों में बथुआ खाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पाचन को काफी हद तक ठीक करता है. कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी आम समस्याओं में यह बहुत राहत देता है. कई लोग इसका रस पीते हैं, जिससे भूख बढ़ती है और आंतें साफ रहती हैं.

लिवर को साफ रखने में करता है मदद

माना जाता है कि इसका ताजा रस लिवर को साफ रखने में मदद करता है और शरीर की सूजन कम करने में भी उपयोगी होता है. जोड़ों का दर्द और जकड़न जैसी परेशानियों में भी बथुआ फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन ए और सी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत अच्छे हैं. इसमें आयरन की भी अच्छी मात्रा होती है, इसलिए खून की कमी वाले लोगों को इसका साग जरूर खाना चाहिए.

इस्तेमाल के तरीके भी बहुत

सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से मिल जाता है. खेतों के किनारे, बगीचों के पास, नमी वाली जमीन या खाली प्लॉट, जहां भी थोड़ी मिट्टी हो, बथुआ वहीं उग आता है. यह एक तरह का स्व-बीजारोपण पौधा है. इसके इस्तेमाल के तरीके भी बहुत हैं. बथुए का साग, पराठे, रायता, जूस, सूप, यहां तक कि इसे सुखाकर पाउडर भी बनाया जाता है. गांवों में तो इसे पशुओं के चारे में भी दिया जाता है क्योंकि यह पौष्टिक होता है.

ये भी पढ़ें- भविष्य में कैंसर के इलाज और रोकथाम के खुलेंगे नए रास्ते, स्टैनफोर्ड स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

More Articles Like This

Exit mobile version