Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Diabetes Symptoms: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित दिनचर्या के चलते लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. नतीजा ये है कि मधुमेह (डायबिटीज़), मोटापा और दिल की बीमारियों जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. डायबिटीज़ एक ऐसी बीमारी है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकती है, लेकिन इसके कुछ लक्षण खासतौर पर महिलाओं में ही दिखाई देते हैं, जिन्हें अक्सर मामूली समझकर नज़रअंदाज कर दिया जाता है. महिलाएं अकसर थकान, बार-बार संक्रमण होना, या अचानक वजन बढ़ने जैसी समस्याओं को आम स्वास्थ्य समस्याएं समझती हैं.
जबकि, ये लक्षण शरीर में ब्लड शुगर लेवल के असंतुलन की तरफ इशारा कर सकते हैं. समय रहते इन्हें पहचाना न जाए, तो डायबिटीज़ धीरे-धीरे शरीर को भीतर से नुकसान पहुंचाने लगती है. महिलाओं में डायबिटीज़ के लक्षण पुरुषों की तुलना में थोड़े अलग हो सकते हैं, जैसे कि बार-बार यूरिन इंफेक्शन, पीरियड्स में गड़बड़ी, योनि में संक्रमण या सेक्सुअल डिस्फंक्शन। ये सभी संकेत इस ओर इशारा करते हैं कि शरीर में शुगर का स्तर सामान्य नहीं रह गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे उन विशेष लक्षणों के बारे में जो डायबिटीज़ की शुरुआती चेतावनी हो सकते हैं और जो खासकर महिलाओं में ही नजर आते हैं. आइए जानते हैं कि किन संकेतों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए…
महिलाओं में नजर आते हैं ये लक्षण
✅ पीरियड्स में अनियमितता
डायबिटीज हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकती है, जिससे महिलाओं के मासिक धर्म चक्र पर असर पड़ता है. कई बार पीरियड्स देर से आते हैं या समय से पहले शुरू हो जाते हैं, जो शरीर में चल रहे अंदरूनी बदलावों की ओर इशारा करते हैं.
✅ त्वचा संबंधी समस्याएं
उच्च ब्लड शुगर लेवल के कारण महिलाओं में त्वचा पर फंगल इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. इससे त्वचा लाल हो सकती है और खुजली जैसी समस्या हो सकती है.
✅ वजाइना में ड्रायनेस
डायबिटीज़ के कारण शरीर में फ्लूइड बैलेंस प्रभावित होता है, जिससे वजाइना में सूखापन महसूस हो सकता है. यह न केवल असहजता बढ़ाता है, बल्कि यौन स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है.
✅ झनझनाहट या सुन्नपन
ब्लड शुगर का लेवल अधिक होने पर महिलाओं के नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है, जिससे हाथ-पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन जैसी परेशानी हो सकती है. इसे लंबे समय तक अनदेखा करने से तंत्रिका तंत्र को स्थायी नुकसान भी हो सकता है.