डॉक्टरों को कुछ ऐसा मिला, जिसकी कल्पना भी मुश्किल थी…जानें क्या है मामला?

HealthTips: वैज्ञानिकों ने मेडिकल साइंस की दुनिया में इतिहास रच दिया है. वैज्ञानिकों ने ‘Gwada Negative’ नामक एक नया और अब तक का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप खोजने का दावा किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि यह ब्लड ग्रुप पूरे विश्व में सिर्फ एक महिला के शरीर में पाया गया है. इस खोज से पहले जितने भी ब्लड ग्रुप्स की पहचान हुई थी, उनमें से कोई भी इस महिला के खून से मेल नहीं खा रहा था.

सामान्य सर्जरी के लिए पेरिस के एक अस्पताल में गई थी महिला

यह अनोखा ब्लड ग्रुप कैरेबियन के ग्वाडेलूप द्वीप की रहने वाली 68 वर्षीय महिला में मिला. बताया गया कि यह महिला सामान्य सर्जरी के लिए पेरिस के एक अस्पताल में गई थी, लेकिन वहाँ डॉक्टरों को कुछ ऐसा मिलाए जिसकी कल्पना भी मुश्किल थी. इस नए ब्लड ग्रुप को इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) ने आधिकारिक मान्यता दी है और इसे दुनिया का 48वां ब्लड ग्रुप घोषित किया गया है.

किसी भी ज्ञात एंटीजन से नहीं खा रही थी मेल

वर्ष 2011 में जब महिला की सर्जरी की तैयारी चल रही थी. डॉक्टरों ने उसके ब्लड में एक असामान्य एंटीबॉडी की उपस्थिति नोट की जो किसी भी ज्ञात एंटीजन से मेल नहीं खा रही थी. शुरुआत में इसे समझना मुश्किल था लेकिन विज्ञान ने हार नहीं मानी. फिर साल 2019 मेंए वैज्ञानिकों ने नेक्स्ट जनरेशन सीक्वेंसिंग (NGS) तकनीक की मदद से इस रहस्य से पर्दा उठाया. परीक्षणों ने पुष्टि की कि यह एक बिल्कुल नई और अनदेखी रक्त श्रेणी है.

कभी खून की जरूरत पड़ी तो कौन डोनर होगा?

इस अनोखे ब्लड ग्रुप की खोज ने चिकित्सा जगत को एक नई दिशा दी लेकिन इसके साथ ही कई गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है अगर इस महिला को कभी खून की जरूरत पड़ी तो कौन डोनर होगा? जवाब सुनकर आप चौंक जाएंगे. कोई नहीं, क्योंकि दुनिया में कोई दूसरा इंसान नहीं है जिसके पास यह ब्लड ग्रुप हो. ऐसे में अगर उसे ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ी तो केवल उसे खुद का खून ही बचा सकता है.

अब तक वैज्ञानिकों की जानकारी में नहीं था…

ब्लड ट्रांसफ्यूजन को लेकर हम आमतौर पर ABO और Rh फैक्टर सिस्टम पर निर्भर रहते हैं लेकिन मानव रक्त में 600 से अधिक प्रकार के एंटीजन्स पाए जाते हैं जो असीमित कॉम्बिनेशन बना सकते हैं. ‘Gwada Negative’ उन संयोजनों में से एक है जो अब तक वैज्ञानिकों की जानकारी में नहीं था. इस खोज ने यह साबित कर दिया कि मानव शरीर अब भी अज्ञात और अद्भुत रहस्यों से भरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें. ‘मौलाना भूल गया कि शासन किसका है’, बरेली हिंसा पर बोले CM योगी, अशांति फैलाने वालों को दी चेतावनी

Latest News

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिक्स को बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करने की अपील की

S. Jaishankar: ब्रिक्स देशों से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपील की है कि वे बढ़ते संरक्षणवाद और टैरिफ...

More Articles Like This

Exit mobile version