अमेरिका में बर्ड फ्लू के संक्रमण से पहली मौत, फैली दहशत, आखिर इंसानों तक कैसे पहुंचा यह वायरस?

Must Read

Washington: अमेरिका में H5N5 बर्ड फ्लू ने तहलका मचा रखा है. देश में पहली बार किसी व्यक्ति की इससे मौत का शक होने के बाद हडकंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति के घर के पीछे पालतू मुर्गियों का झुंड रहता था जो जंगली पक्षियों के संपर्क में आ गया था. बता दें कि यह मामला न केवल दुर्लभ है बल्कि वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय भी बना है.

समुदाय में संक्रमण फैलने के नहीं मिले हैं कोई संकेत

हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी फिलहाल इसे कम जोखिम वाला मामला बता रहे हैं और समुदाय में संक्रमण फैलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में एक बुजुर्ग के पहली बार बर्ड फ्लू के एक दुर्लभ प्रकार से मरने की आशंका जताई जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इससे लोगों को अधिक खतरा नहीं है.

वायरस से संक्रमित होने के कारण चल रहा था इलाज

वॉशिंगटन के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि मरने वाला बुजुर्ग था, जिसे पहले से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं और एच5एन5 (बर्ड फ्लू) वायरस से संक्रमित होने के कारण उसका इलाज चल रहा था. बयान में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि वह वायरस के इस प्रकार से संक्रमित होने वाला पहला इंसान था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सिएटल से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ग्रेज हार्बर काउंटी के रहने वाले इस व्यक्ति के घर के पीछे पालतू मुर्गियों का झुंड रहता था जो जंगली पक्षियों के संपर्क में आ गया था.

एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित नहीं पाया

स्वास्थ्य अधिकारियों के बयान में कहा गया है कि लोगों के लिए खतरा कम है. जांच में किसी और व्यक्ति को एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित नहीं पाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि वे संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखेंगे, लेकिन अन्य लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का कोई सबूत नहीं है.

जन स्वास्थ्य के लिए बढ़ गया खतरा

इस महीने की शुरुआत में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने संक्रमण के बारे में एक बयान जारी करके कहा था कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे पता चले कि इस मामले की वजह से जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ गया है. एच5एन5 को मनुष्यों के लिए एच5एन1 से अधिक बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी के स्‍वागत में भारतीय समुदाय ने गाया ‘गंगा मैया’ का गीत, प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में किया ये पोस्ट

Latest News

G-20 से एंटोनियो गुटरेस ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश, कहा-“मुश्किलों को कम करने में अपनी ताकत का करें इस्तेमाल”

G-20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो...

More Articles Like This