Brothers Day 2025: मेरा भाई मेरी जान है, ब्रदर्स डे के मौके पर अपने भाई को भेजें ये खूबसूरत संदेश

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brothers Day 2025: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे अटूट रिश्ता होता है. भाई छोटा हो या बड़ा वो हर मुश्किल घड़ी में अपनी बहन के लिए एक पिता के समान खड़ा रहता है. भाई के प्रति प्यार दर्शाने के लिए हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ प्यारे संदेश लेकर आए हैं. जिसे आप अपने भाई को भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं…

ब्रदर्स डे के मौके पर भेजें ये खूबसूरत संदेश

1. खुशनसीब है वो बहन
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हो हालात
भाई हमेशा साथ होता है !
Happy Brothers Day Bhai !

2. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता भाई का कहलाता है !
Happy Brothers Day Bhai !

3. भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

4. दुनिया से एक ही आवाज आई
हम दोनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई !
Happy Brothers Day Bhai !

5. साथ-साथ खेले हैं, साथ-साथ बड़े हुए हैं
भाई के प्यार में ये जीवन कम पड़े !
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

6. भाई, एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार है
जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज को पूरी लगन से निभाता है !
Happy Brothers Day Bhai !

7. हर मुश्किल आसान हो
हर पल में खुशियां हो
हर दिन आपका खूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो भाई
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

8.तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना
मेरे पार्टनर इन क्राइम भाई !
Happy Brothers Day Bhai !

9.याद है मुझे वो
बचपन का लड़ना-झगड़ना भाई
फिर एक हो जाना
छोटी छोटी बातों पर रूठना भाई
और फिर मान भी जाना !

10. मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भाई
कैसे मैं ये शब्दों में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा, ये दुआ मई मेरी !
Happy Brothers Day Bhai !

ये भी पढ़ें- Summer Diet: गर्मी के मौसम में करें इन चीजों का सेवन, बॉडी रहेगी फिट और कूल-कूल

More Articles Like This

Exit mobile version