विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित सिंगबोंगा मैराथन में 944 बच्चों ने लिया हिस्सा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा विगत 37 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत जी के स्मृति में आदिम जनजातीय (पीवीटीजी) के लिए समर्पित 16 अक्टूबर 2024 को सिंगबोंगा मैराथन दौड़ [नेतरहाट से चिंगरी, 28 किमी०] तक का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम प्रात: 09 बजे नेतरहाट आवासीय विद्यालय से प्रारंभ कर बनारी होते हुए चिंगरी ग्राम तक कुल 28 किमी० की दूरी का कार्यक्रम था। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में 566 बच्चे तथा 378 बच्चियों ने उत्साहित होकर बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रकार कुल संख्या 944 रही।
इस दौरान समापन सत्र में ग्रामीण युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ग्रामीणों ने सरकारों के ख़िलाफ़ अपने आक्रोश और सुझाव को साझा किया। इसके पश्चात् लातेहार ज़िले के 90 फुटबॉल टीम के 1350 खिलाड़ियों को निःशुल्क टी-शर्ट वितरण किया गया।
इस मौके पर लातेहार जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिंह, नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष पाठक, श्री भिखारी भगत, श्री महेन्द्र भगत सहित पूरा विद्यालय परिवार, कार्यकर्ता व अन्य अतिथिगण मौजूद रहें।

More Articles Like This

Exit mobile version