देश में 2 करोड़ से अधिक मृतकों के आधार नंबर डिएक्टिवेट, UIDAI ने चलाया था राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान

Must Read

New Delhi: देश में राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के तहत 2 करोड़ से अधिक मृतकों के आधार कार्ड नंबरों को डिएक्टिवेट कर दिया गया है. यह आधिकारिक जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी की गई है. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने आधार डेटाबेस की निरंतर सटीकता बनाए रखने के लिए राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान शुरू किया था. इसी के तहत ही 2 करोड़ से अधिक मृत व्यक्तियों के आधार कार्ड नंबरों को डिएक्टिवेट कर दिया है.

किसी व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में यह बेहद जरूरी

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि किसी भी व्यक्ति को पहले असाइन किया गया आधार नंबर दूसरे व्यक्ति को रि-असाइन नहीं किया जाता है. हालांकि किसी व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में यह बेहद जरूरी है कि मृत आधार धारक का आधार नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाए. ऐसा करना जरूरी है ताकि मृत व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल किसी भी फ्रॉड गतिविधि या अनाधिकृत तरीके से न हो सके.

इस वर्ष की शुरुआत में एक नई सुविधा भी लॉन्च

इसके अलावा UIDAI ने इस वर्ष की शुरुआत में एक नई सुविधा भी लॉन्च की है. जिसके तहत मृत आधार कार्ड धारक की सूचना परिवार के सदस्यों की ओर से दी जा सकती है. यह सुविधा वर्तमान में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत आधार कार्ड धारकों के परिवारों को मिल चुकी है. वे इसके लिए मायआधार पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं. शेष राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पोर्टल के साथ इंटीग्रेशन प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है.

डिटेल्स को पोर्टल पर करना होगा सबमिट

मंत्रालय का कहना है कि मृत आधार कार्ड धारक के सदस्य को खुद को प्रमाणित करने के बाद पोर्टल पर आधार नंबर, डेथ रजिस्ट्रेशन नंबर और मृत व्यक्ति की डेमोग्राफिक डिटेल्स को पोर्टल पर सबमिट करनी होगी. परिवार के सदस्य द्वारा प्रदान की गई जानकारियों के सत्यापन की उचित प्रक्रिया के बाद मृत व्यक्ति के आधार नंबर को डिएक्टिवेट करने की प्रक्रिया पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सदस्य पोर्टल पर दे सकते हैं जानकारी

UIDAI आधार कार्ड धारकों को उनके परिवार के किसी आधार कार्ड धारक सदस्य की मृत्यु की जानकारी मायआधार पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. मृत आधार कार्ड धारक के सदस्य डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद इसकी जानकारी पोर्टल पर दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. उर्दू कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय ने कहा- ‘उर्दू किसी एक मजहब की नहीं, विरासत की भाषा है’

Latest News

घर पर कैसे बनाएं च्यवनप्राश? यहां जानें आसान सी रेसिपी

Chyawanprash Recipe : सर्दियों के मौसम में च्यवनप्राश का सेवन सेहत के लिए काफी अच्‍छा माना जाता है. क्‍योंकि...

More Articles Like This