Accident: दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, पांच की मौत, महिला घायल

Must Read

हिसार। बुधवार की सुबह हरियाणा के हिसार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रूजर और एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे पहले नागरिक हॉस्पिटल हांसी में लाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया है। यह हादसा हांसी के रामपुरा गांव के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पांच मृतकों में अभी तक 2 लोगों की पहचान हो पाई है। दोनों की पहचान संदीप और प्रदीप, निवासी खरकड़ा गांव के रूप में हुई है। पुलिस अन्य तीन मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक होटल सांझा चूल्हा के पास खड़ा था। दुर्घटनाग्रस्त हुई क्रूजर कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी।

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This