गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से मिले आचार्य लोकेश मुनि, ज्ञान मंदिर में हुई आत्मिक चर्चा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि ने हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के नवनिर्मित ‘नॉलेज टेम्पल’ में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर दोनों आध्यात्मिक नेताओं के बीच सौहार्द्रपूर्ण संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने वैश्विक शांति, प्रेम और एक स्वस्थ समाज के निर्माण पर अपने विचार साझा किए.

आचार्य लोकेश मुनि ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘गुरुदेव की स्नेहिल मुस्कान और सकारात्मक ऊर्जा ने मन को गहराई तक छू लिया. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्राप्त सात्विक प्रसाद जितना शरीर को स्वास्थ्य देने वाला था, उतने ही संतुलनकारी और आत्मशुद्धि से परिपूर्ण गुरुदेव के विचार भी मन और आत्मा को तृप्त करने वाले रहे.’

ध्यान, योग और शांति पर बना ये लिविंग फाउंडेशन

गौरतलब है कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, जिसकी स्थापना गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने की है, आज वैश्विक स्तर पर ध्यान, योग और शांति के संदेश को फैलाने वाला एक प्रमुख संगठन बन चुका है. वहीं, आचार्य डॉ. लोकेश मुनि भी वर्षों से जैन परंपरा के माध्यम से अहिंसा, सहिष्णुता और विश्व बंधुत्व जैसे मूल्यों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

इस भेंट को विशेषज्ञ दो बड़े आध्यात्मिक प्रवाहों जैन परंपरा और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच एक महत्वपूर्ण संवाद मान रहे हैं. दोनों ही संत-पुरुषों का मानना है कि आज के दौर में समाज को केवल भौतिक प्रगति नहीं बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति की भी उतनी ही आवश्यकता है. मुलाकात के अंत में आचार्य लोकेश मुनि ने गुरुदेव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब संत मिलकर शांति और सद्भाव का संदेश देते हैं तो उसका असर समाज की गहराई तक पहुंचता है.

Latest News

FBI का दावा-ट्रंप के करीबी किर्क के हत्यारे से जुड़ा मिला DNA, जो संदिग्ध से खा रहा मेल

Washington: जांचकर्ताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क के कथित हत्यारे टायलर रॉबिन्सन के...

More Articles Like This

Exit mobile version