हिमाचल प्रदेश में ‘जल प्रलय’, 3 की मौत… बाढ़ के पानी में बह गईं बसें और दुकानें

HP: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पहाड़ों पर आफत की बारिश आई है. मंडी जिले में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश ने नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया है. निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में देर रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने तीन जिंदगियां लील लीं. मृतकों में दो महिलाएं और आठ माह का मासूम बच्चा शामिल हैं.

बाढ़ के पानी में बह गईं बसें और दुकानें, तबाही का मंजर

भारी बारिश के बाद धर्मपुर में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला. बस स्टैंड में खड़ी बसें पानी में बह गईं और जब जलस्तर घटा, तो बसें मलबे में उलटी और क्षतिग्रस्त हालत में पाई गईं. दर्जनों दुकानें पूरी तरह पानी में डूब गईं, और व्यापारियों का लाखों रुपये का माल नष्ट हो गया. पूरी रात लोगों ने घरों की छतों पर कटाई-बिताई, डर के मारे कोई भी नीचे उतरने को तैयार नहीं था. गनीमत रही कि बस स्टैंड पर घटना के समय कोई यात्री मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का नुकसान और बड़ा हो सकता था.

घर की छतों पर चढ़कर बचाई जान

खड्ड के किनारे जिन लोगों के घर थे वो भी पानी में डूब गए और यहां खड्डे दर्जनों निजी गाड़ियां भी पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें स्कूटर, बाइक और कार आदि शामिल हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने के कराण लोग घरों की दूसरी मंजिल और छतों पर चढ़ गए. यहां एक होस्टल भी है, जिसमें करीब 150 बच्चे उस दौरान मौजूद थे. इन बच्चों ने भी हॉस्टल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें:-Vaishali Rameshbabu ने दूसरी बार फिडे ग्रैंड स्विस का जीता खिताब, PM Modi ने दी बधाई

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version