कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा प्रहार किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को “बदतमीजी का बादशाह बताया है.” उन्होंने कहा, राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते, उनके संस्कारों में प्रॉब्लम है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, राहुल गांधी का बुनियादी संस्कार ही गलत है. उनकी भाषा, बोलचाल और आचरण सबमें बदतमीजी झलकती है. वह हमेशा बेहूदा बातें करते हैं और किसी का आदर नहीं करते है. राहुल गांधी के संस्कारों में समस्या है, इसलिए वो दूसरों का सम्मान नहीं करना जानते. वह तो बदतमीजों के बादशाह हैं.
यह भी पढ़े: Draupadi Murmu: आज हरिद्वार पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
टाटा ट्रस्ट में चल रहे विवाद पर जताई चिंता
वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टाटा ट्रस्ट में चल रहे विवाद को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा, टाटा इस देश के उद्योग जगत की “आत्मा” है पर जूता, साईकल और छाता बेचने के नाम पर जिस तरह के भ्रष्टाचार की खबरें आ रही है, ये जांच का विषय है.
आचार्य ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उद्योग जगत की “आत्मा” है टाटा, लेकिन जिस तरह के भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं वो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण होने के साथ-साथ देश के लिये चिंता की बात है, रतन टाटा के जाने के बाद जूता, साईकल, छाता बेचने के नाम पर 3 हजार करोड़ रुपये का “घाटा” दिखा कर जिस तरह धोखाधड़ी की जा रही है ये उच्च स्तरीय जांच का विषय है, अब ये “नोएल” टाटा का प्रशासनिक फ़ेलियर है या किसी बड़े “घोटाले” का हिस्सा, इसका पता लगाने की ज़िम्मेदारी भारत की जाँच एजेंसियों की है, क्यूँ के देश का कोई भी व्यक्ति “टाटा ग्रुप” को इस तरह “बर्बाद” होते हुए देखना नहीं चाहेगा.”
उद्योग जगत की “आत्मा”
है टाटा,
लेकिन जिस तरह के भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं वो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण होने के साथ-साथ देश के लिये चिंता की बात है,रतन टाटा के जाने के बाद जूता,साईकल,छाता बेचने के नाम पर 3 हजार करोड़ रुपये का “घाटा”
दिखा कर जिस तरह धोखाधड़ी की जा रही है ये उच्च…— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 22, 2025